फ्रांस में नाबालिग की हत्या पर विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर मारी थी गोली…

0

फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में मंगलवार को 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने गोली मार दी. इस घटना के बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है. नाबालिग की हत्या के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस में दुकानों, बाजारों और सरकारी दफ्तरों व वाहनों में आग लगा दी है. पुलिस ने काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. लेकिन हालात काबू होने का नाम नहीं ले रहे. जगह-जगह आगजनी और हिंसा से पेरिस पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. इस बीच राष्ट्रपति इम्मैनुअल मौक्रों को स्वयं आना पड़ा है. उन्होंने घटना पर भारी दुःख व्यक्त करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. नाबालिग के साथ न्याय होने और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होने तक लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

क्या है पूरा मामला…

दरअसल फ्रांस की राजधानी पेरिस में सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में पुलिस ने नाबालिग को रेडलाइट पर रुकने को कहा था. लेकिन वह नहीं रुका और भागने लगा.इसके बाद पुलिस ने खिड़की का शीशा नीचे उतरवाकर गोली मार दी. इसके बाद भी नाबालिग किशोर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगे होने की वजह से वह आगे जाकर किसी दीवार से टकरा गया.कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान नाबालिग की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पुलिस बलों की कार्रवाई और उनके काम करने के तौर तरीकों पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांक‍ि इस मामले पर पुल‍िस अध‍िकारी अपना बचाव करने वाली दलीलें पेश कर रहे हैं.

अब तक 421 लोगों को किया गिरफ्तार…

फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने बताया कि पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अबतक कम से कम 421 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पेरिस पुलिस के अनुसार, उनमें से 242 गिरफ्तारियां पेरिस क्षेत्र में हाउट्स-डी-सीन, सीन-सेंट-डेनिस और वैल-डी-मार्ने विभागों में हुईं।

आरोपी पुलिसकर्मी के वकील का बयान…

वहीं, जिस पुलिस अधिकारी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. उसके वकील का कहना है. कि उसके मुवक्किल को सिर्फ राजनीति कर फंसाया जा रहा है. माहौल को शांत करने के लिए उस पर आरोप लगाए जा रहे हैं. अधिकारी के वकील लॉरेंट-फ्रैंक लियानार्ड ने कहा कि घटना को एक सेंकड में अंजाम दिया गया है. उसने गलती की है या नहीं, ये अदालत तय करेगी. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी किशोर को नहीं मारना चाहता था. वह खुद बहुत परेशान हैं।

राष्ट्रपति ने की शांति बनाए रखने की अपील…

फ्रांस में नाबालिग की हत्या की घटना आग की तरह फैली. इससे खफा लोग सड़कों पर आ गए. इस बीच, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों  ने आपातकालीन बैठक बुलाकर देश के पूरे हालात की जानकारी ली. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संसद भवन में मौन रखने के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. नाबालिग के साथ न्याय होने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदर्शनकारियों को सड़क से अपने घर लौट जाने को कहा है.अब बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मी बरखास्त कर दिया गया है

पिछले साल 13 लोगों को मारी गोली…

रॉयटर्स के अनुसार ट्रैफिक चेकिंग के दौरान फ्रांस में इस साल की यह तीसरी घटना है जब फायरिंग में किसी की जान गई है या फिर गोली लगी है। वहीं पिछले साल गोलीबारी की ऐसी 13 घटनाएं रिपोर्ट की गई थी। टैली के मुताबिक 2021 में तीन और 2020 में ऐसी दो घटनाएं देखने को मिली थी।

 

read also- आज दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 3 नए भवन, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More