प्रॉपर्टी को आधार से लिंक करना होगा अनिवार्य :मोदी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नोटबंदी की घोषणा की तो यह कहते हुए उनकी काफी आलोचना की गई कि ब्लैक मनी कैश नहीं अचल संपत्ति के जरिए जमा की जाती है। वैसे तो सरकार यह कहती रही है कि नोटबंदी ब्लैक मनी के खिलाफ एक कदम है ऐसे कई और उपाय किए जाएंगे ब्लैक मनी को निकलने के लिए, ब्लैक मनी के खिलाफ सरकार एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। इस बार मोदी सरकार का निशान सीधे प्रॉपर्टी है। केंद्रीय मंत्री ने इशारा करते हुए बोला कि प्रॉपर्टी को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया जाएगा।
Also Read: आखिर कैसे? ट्रेन गुजर जाने के बाद भी बच गया युवक
प्रॉपर्टी पर सरकार की नज़र
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने हमारे सहयोगी चैनल ईटी नाउ को बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से रियल एस्टेट से ब्लैक मनी खत्म होने के साथ बेनामी संपत्ति पर भी प्रहार होगा। उन्होंने कहा, ‘आधार को प्रॉपर्टी से जोड़ना बहुत अच्छा विचार है, लेकिन इस पर मैं घोषणा नहीं करने जा रहा हूं। हम बैंक अकाउंट्स आदि को आधार से जोड़ रहे हैं और हम प्रॉपर्टी मार्केट के लिए अतिरिक्त कदम उठा सकते हैं।’
Also Read: निकाय चुनाव इलाहाबाद में मेयर और वाराणसी में पार्षद प्रत्याशी की मृत्यु
जल्द ही होगा बेनामी संपत्ति पर प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार इशारा कर चुके हैं कि सरकार बेनामी संपत्ति पर प्रहार करेगी। आधार लिंकिंग इस मुहिम का एक हिस्सा हो सकता है। आधार को सम्पति पर जोर देकर अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाने की सरकार की मुहिम का तार्किक अंजाम आधार को प्रॉपर्टी से जोड़ना हो सकता है? इस सवाल के जवाब में पुरी ने कहा, ‘बिल्कुल, यह हर तरह से उसी दिशा में बढ़ रहा है। मुझे कोई शक नहीं है कि यह होगा।’
Also Read: लखनऊ में अजय देवगन के चाहने वालों ने लगाया लंबा जाम
अर्थव्यवस्था पर पूरी नज़र
हालांकि पुरी के मुताबिक दो व्यक्तियों के बीच लेनदेन पूरी तरह पारदर्शी नहीं हो सकता हैं। लेकिन अधिक कीमत वाले लेनदेन जैसे प्रॉपर्टी और एयर टिकट की निगरानी की जा सकती है। कैश के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई अर्थव्यवस्था नहीं जो पूरी तरह नकदी मुक्त हो, लेकिन स्थिर सिस्टम में लोगों को अधिक मात्रा में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती। हम भी इसी दिशा में बढ़ रहे हैं।’ जरूरी सेवाओं और सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार लिंकिंग को अनिवार्य बनाए जाने पर काफी बहस छिड़ी हुई है। कोर्ट में कई याचिकाओं पर भी सुनवाई चल रही है।
साभार: (नवभारत टाइम्स )
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)