सप्ताहांत में लॉकडाउन को लेकर प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना से निपटने के लिए सप्ताहांत में दो दिन के लिए लॉकडाउन लगाने के फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,664 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह के कदम महामारी को रोकने में सक्षम नहीं हैं।

कल यूपी में कोरोना के 1664 नए केस

प्रियंका ने ट्वीट किया, “कल लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस आ गए। साफ है इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे और टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है। या फिर लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था।”

कोरोना मामलों की संख्या

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 1,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 38,130 हो गई और मृतकों की कुल संख्या 955 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, एक बार फिर लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: राज्य में कोरोना ने चिंता बढ़ाई, आज से लगेगा सात दिन का लॉकडाउन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)