प्रियंका रोड शो से करेंगी यूपी में चुनाव अभियान का आगाज

After assuming office as the General Secretary of Congress, Priyanka Gandhi formally took charge of the party on Wednesday.

कांग्रेस की महासचिव का पद संभालने के बाद अब प्रिंयका गांधी ने बुधवार को पार्टी का अपना पदभार औपचारिक तौर पर संभाल लिया।

वह उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की चुनाव तैयारियाें का आगाज लखनऊ में रोड शो के जरिये करेंगी। इस सिलसिले में उनके 11 फरवरी को लखनऊ पहुंचने की संभावना है।

इससे पहले प्रियंका 7 जनवरी को पहली बार पार्टी की किसी आधिकारिक बैठक में शामिल होंगी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बुलाई हुई है। राहुल ने बैठक में सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Also Read :  महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली महिला और पति गिरफ्तार

राहुल ने शनिवार को भी कांग्रेस संसदीय दल के नेताओं और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई हुई है, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को भी चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के दोनों नवनियुक्त प्रभारियों प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक की। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। हालांकि इन सभी ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।

अब बृहस्पतिवार को होने वाली अगली बैठक में पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ अनौपचारिक मुलाकात की।

उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के संबंध में नेताओं से चर्चा की। प्रियंका को पूर्वी यूपी की 43 लोकसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी और भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर लोकसभा सीट आती हैं।

राहुल के पुराने कमरे में ही बैठेंगी प्रियंका

कांग्रेस की नई महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कमरा आवंटित हो गया है। प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कक्ष के बगल में उनके पुराने कमरे में ही बैठेंगी।

बतौर उपाध्यक्ष राहुल ने इसी कमरे से शुरुआत की थी और लंबे समय तक इसी में बैठते रहे थे। पार्टी महासचिव के तौर पर अपनी नियुक्ति के समय 23 जनवरी को प्रियंका विदेश में थीं, जहां से वह सोमवार को ही वापस लौटी हैं। वापसी के बाद उन्होंने राहुल गांधी से मिलने के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थीं।

सिंधिया को मिला दिग्विजय का कक्ष

प्रियंका के साथ महासचिव और पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी पाने वाले सांसद ज्योतिरादित्य को उनके धुर विरोधी रहे दिग्विजय सिंह के कमरे में जगह मिली है। दिग्विजय के कमरा छोड़ने के बाद इसमें आंध्रप्रदेश के प्रभारी ओमान चांडी को बैठाया गया। अब चांडी और ज्योतिरादित्य दोनों एक ही कमरे में बैठेंगे। एआईसीसी में जिन केसी वेणुगोपाल की वजह से विवाद शुरू हुआ था, उन्हें वही कमरा मिल गया, जहां उनसे पूर्व के दो महासचिव संगठन बैठते आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)