यूं तो बेगम हो या पत्नी हर किसी को पति के सम्मान, प्रेम और समर्पण के लिए जाना जाता है, लेकिन आज कल जिस बेगम का दास्तान सुर्खियां बटौर रही है. उसने तो पत्नी और बेगम की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी के बिजनौर की एक खूंखार बेगम का वीडियो वायरल होने के बाद उसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला पर आरोप है कि, उसने पहले अपने शौहर को नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके हाथ – पैर बांधकर उसका गला घोंटने का प्रयास किया . जब इतने से भी उसका मन न भरा तो उसने अपने शौहर के शरीर को सिगरेट से दागा और उसका प्राइवेट पार्ट काटने का प्रयास किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस बेरहम बेगम को अपने शौहर से मारपीट करते साफ देखा जा सकता है. लेकिन इन सबके बाद बड़ा सवाल यह है कि, उसने ऐसा किया क्यों ? आइए जानते हैं….
नशे की लत ने बनाया हिंसक
पीडित पति ने बताया है कि, आरोपी महिला और उसकी पत्नी का नाम मेहर जहां है. पति ने दावा किया है कि, उसकी पत्नी को बीयर, बिरयानी, सिगरेट और गुटखे की लत लग गयी. वह आए दिन इन चीजों की डिमांड किया करती थी, लेकिन इन चीजों की डिमांड न पूरी होने की वजह से वह हिंसक हो गयी और इस पूरी वारदात को अंजाम दे दिया.
https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1787560268236530118
आरोपी महिला के पति के मुताबिक 17 नवंबर, 2023 को उनका प्रेम विवाह हुआ था, प्रेम विवाह के लिए भी पंचायत भी बैठा ली गयी थी. जिसके बाद हम दोनों का निकाह हुआ और फिर हम दोनों कुछ समय तक राजी खुश थे. लेकिन वह बाद में बदल गयी और उसे शराब पीने लत लग गयी. नशे में वह हिंसक हो गई. मेहर ने परिवार से दूर रहने का इरादा किया, वे अपनी जिद के अनुसार, अलग-अलग घर में रहने लगे. मन्नान को अलग होने के बाद पता चला कि, मेहर शराब पीती और धूम्रपान करती है. जिसके बाद मन्नान को मेहर ने परेशान करना शुरू कर दिया, झूठे आरोप लगाकर उसे जेल भेजने की धमकी भी देने लगी. मन्नान ने अपने घर में एक छिपा हुआ कैमरा लगाया है जो सब कुछ कैप्चर करता था, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गयी.
29 अप्रैल को वारदात को दिया था अंजाम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को 29 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, इस दौरान मेहर अपने पति के साथ ही इस पूरी घटना को अंजाम दे रही थी. मेहर ने सबसे पहले उसे नशीला दूध पिलाई और फिर उसका गला घोंटने का प्रयास किया. जब इससे भी उसका मन न भरा तो उसने पति के हाथ-पैर बांध उसके प्राइवेट हिस्से को सिगरेट से जला दिया और उसके गुप्तांगों को काटने की भी कोशिश की थी. पीड़िता दया की मांग करते हुए घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है. लेकिन फिर भी मेहर की हिंसा नहीं रुकी.
पति मनन जैदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, मेहर ने उसे शराब दी और सिगरेट से उसके शरीर को जलाने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए. मनन जैदी ने कहा कि उसने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर नशीला पदार्थ खिलाने, उसके हाथ-पैर बांधने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
Also Read: Air India Express: बड़ी संख्या में लीव पर गए एयरलाइन के कर्मचारी…70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल
एसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले की पड़ताल कर रहे पुलिस अधीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया है कि, ”मेहर के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमले और यातना सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है”