बुर्का पहनने छात्राओं से प्रिंसिपल ने किया ये गंदा काम, Video वायरल होने पर बवाल
देश में ज्ञान के भंडार माने जाने वाले शिक्षक ही ऐसी करतूतों को अंजाम दे रहे कि धर्म और संप्रदाय जैसी भावनाएं आहत हो रही हैं। यूपी के फिरोजाबाद में ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसकी सच्चाई जान आपके होश उड़ जाएंगे। यूपी के फिरोजाबाद स्थित एसआरके डिग्री कॉलेज में बुर्के पर पाबंदी लगा दी गई है। आरोप है कि जब छात्राएं यहां बुर्का पहनकर पहुंची तो प्रिंसिपल ने छड़ी लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह छात्राओं ने भागकर खुद को बचाया।
कॉलेज में लड़कियों की ड्रेस को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है। अक्सर यह कहा जाता रहा है कि लड़कियां जीन्स नहीं पहनें, पश्चिमी लिबास न पहनें, पारंपरिक पहनावे में रहें। डिग्री कॉलेज में बुर्के में पहुंची छात्राओं को छड़ी लेकर भगाते हुए प्रिंसिपल महोदय का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्राओं का आरोप है कि उनको यह कहा जा रहा, बस स्टॉप पर बुर्क़ा उतार कॉलेज में प्रवेश करें।
बताते चलें कि भले ही कॉलेजों में इस तरह के अजीबोगरीब फरमान सुना दिया जाता है, लेकिन यह महिलाओं की आजादी के खिलाफ है। इसे केवल पिछड़ापन ही कहा जा सकता है ओर कुछ भी नहीं। प्रिसिंपल छड़ी लेकर बुर्का पहनने वाली लड़कियों को किस तरह दुत्कार कर भगा रहे, यह सच्चाई बयां कर रहा। प्रिंसिपल प्रभासकर राय का कहना है कि यह नियम पुराना है कि लड़कों को यूनिफॉर्म में आना है। एडमिशन चल रहा इसलिए इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा। एडमिशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। ऐसे में 11 तारीख के बाद से बिना परिचय पत्र और बिना यूनिफॉर्म के प्रवेश छात्र नहीं पा सकेंगे। बुर्का ड्रेस के अंतर्गत नहीं आता। जो कॉलेज द्वारा निर्धारित ड्रेस है, वही पहनकर आने वाले छात्र को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।