शहजादे के अंकल ने किया देश का अपमान – मोदी

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीन चरण समाप्त हो गए हैं. देशभर में चौथे चरण का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. इसी बीच आज एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बहाने राहुल गाँधी पर निशान साधा. तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे के अंकल ने देश का अपमान किया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या काले रंग वाले लोग अफ्रीका के होते हैं. यह ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि सैम पित्रोदा ने एक बार फिर बयान देकर विवाद छेड़ दिया है. उन्होंने दक्षिण के लोगों की तुलना अफ्रीका के लोगों से की है.

PM MODI का राहुल पर निशाना…

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उसी बयान से ज्यादा गुस्से में हूँ क्योंकि एक बार फिर शहजादे के अंकल ने देश को अपमानित करने वाली भाषा का प्रयोग किया है. सिर पर संविधान रखकर घूमने वाले लोग आज ऐसा अपमान कर रहे हैं. मैं तो आप सभी से पूछना चाहता हूँ कि जिनकी चमड़ी काली होती है तो वह क्या अफ्रीका के हैं. इन लोगों ने मेरे देश को चमड़ी के रंग के अनुसार गाली दी है.

BJP को मिला बूस्टर…

बता दें कि देश में चौथे चरण में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में चुनाव होना है. वहीँ अब सैम पित्रोदा का यह बयान पीएम मोदी के लिए काफी मायने रखता है. एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने BJP को बूस्टर डोज देने जैसा काम कर दिया है. इससे पहले भी पित्रोदा ने BJP को बड़ा हमला बोलने जैसा मौका दिया था. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स का जिक्र किया था तो वहीँ BJP के साथ पीएम मोदी ने भी इसे लपक लिया और देश में कांग्रेस की सरकार आने पर विरासत टैक्स लगाने की वकालत करने लगे.

भारत की विविधता पर पित्रोदा ने कही ये बात

अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों जैसे और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी बहन-भाई हैं.’ पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.

भतीजे से आखिर क्यों मायावती ने छीनी पार्टी की जिम्मेदारी, जानें वजह

विरासत टैक्स पर दिया था बयान…

आपको बता दें कि, इससे पहले भी सैम पित्रोदा ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है. यदि किसी के बाद 100 करोड़ की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद 45 फीसद विरासत उनके बच्चों को मिलती है और 55 फ़ीसदी जमीन सरकार ले लेती है. यह काफी दिलचस्प कानून है. कानून कहता है कि आपको अपने बच्चों के लिए साड़ी संपत्ति नहीं छोड़नी है बल्कि कुछ पब्लिक के लिए भी छोड़नी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More