sculptor महेंद्र की बनाई संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
कई महापुरूषों की प्रतिमाएं बना चुके हैं कोडवानी, यूपी सरकार के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने बनवाया
वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जंयती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को संत की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस मूर्ति को इन्दौर के मूर्तिकार महेन्द्र कोडवानी ने बनाया है. महेंद्र ने इस प्रतिमा को इन्दौर के अपने स्टूडियो में 10 सहायक मूर्तिकारों के साथ मिलकर एक वर्ष में ब्रांज माध्यम में तैयार की है. प्रतिमा पच्चीस फिट उंची और पांच टन वजनी है. प्रतिमा में संत रविदास खडे़ मुद्रा में आशीर्वाद की मुद्रा में दिखाई देंगे. पर्यटन विभाग ने आर्डर देकर महेंद्र से इस प्रतिमा को बनवाया है. वाराणसी में जून 2023 में आयोजित जी-20 के दौरान कलाकार महेन्द्र ने विभिन्न स्थानों पर 10 स्कल्पचर तैयार कर लगाए थे.
Also Read : French Journalist: फ्रांसीस पत्रकार को इस वजह से छोड़ना पड़ेगा भारत
इसके अलावा प्रयागराज में 31 फीट ऊंची महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा, 15 चौराहों के लिए स्कल्पचर, चित्रकूट में 15 फीट ऊंची ऋषि वाल्मिकी की प्रतिमा, उज्जैन में 31 फीट ऊंची राजा विक्रमादित्य की प्रतिमा महेंद्र के नेतृत्व में तैयार की गई है. इसके अलावा संसद भवन के लिए कई कलाकृतियां, भारत सरकार के दो मंत्रालय और एयरपोर्ट के साथ देश भर में कई महापुरुषों की प्रतिमाओं का महेंद्र और उनकी टीम ने तैयार किया है. उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए यूपी सरकार ने संत रविदास की प्रतिमा निर्माण का कार्य महेन्द्र को सौंपा. यूपी सरकार के लिए करीब 500 गेट, स्तम्भ आदि के डिजाईनर भी महेन्द्र कोडवानी हैं. गौरतलब है कि प्रतिमा अनावरण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे.
संगतों आने का दौर शुरू, नगर निगम लगवा रहा सीसीटीवी कैमरे
उधर, रविदास जयंती में शामिल होने के लिए पंजाब हरियाणा से संगत आने का क्रम शुरू हो गया है. लंगर में परोसने के लिए मिठाई में बुंदिया, टिक्की, नमकीन कारीगर बनाने लगे हैं. सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम की तरफ से लंका से सीर गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग सहित मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा है. संगत पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. जर्मन हैंगर से 100 गुणे 80 का सत्संग पंडाल बनेगा. इसी पंडाल में प्रधानमंत्री रैदासियों के प्रमुख संत निरंजन दास से मिलने पहुंचेंगे. रविदास कॉरिडोर में उद्यान विभाग की तरफ से घास लगवाया जा रहा है. पंजाब से पहुंचे सेवादार मंदिर की साफ-सफाई से लेकर अन्य कामों को करने में जुट गए हैं. डाफी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जयंती के पहले पूरा कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. काम तेजी से चल रहा है.