वैशाली ने मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त में हुआ इलाज
वो दिल की बीमारी से जूझ रही थी और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मदद के लिए एक पत्र लिखा। यह कहानी है पुणे की रहने वाली छह वर्षीय वैशाली यादव की। वैशाली यादव ने सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उसके पत्र पर इतनी तेजी से कार्रवाई होगी। वैशाली के लिखे पत्र पर उसे तुंरत दिल के ऑपरेशन के लिए मदद मिली। यह मदद मिलने पर उसकी सर्जरी हुई और अब उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।
पीएम थे आखिरी उम्मीद
कक्षा दो की विद्यार्थी वैशाली ने एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति और अपने परिवार की वित्तीय असमर्थता की जानकारी देते हुए इलाज का खर्च उठाने की मदद मांगी। जिसके बाद हफ्ते भर के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे जिला प्रशासन से संपर्क किया और बच्ची को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया। जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने वैशाली के परिवार से संपर्क किया और पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में दो जून को उसका सफल ऑपरेशन हुआ।
खर्च उठाने में असमर्थ था परिवार
वैशाली के चाचा प्रताप यादव ने कहा कि वैशाली के दिल में छेद था और विभिन्न अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद हमें पता चला कि इस सर्जरी का खर्च तीन लाख रुपये से अधिक है। माली हालत के चलते यह ऑपरेशन कराने में हम असमर्थ थे। वैशाली के पिता मकानों की पेंटिंग करने का काम करते हैं। उन्होंने दवा खरीदने के लिए वैशाली के खिलौने और साइकिल तक बेच डाली। सफल ऑपरेशन के बाद वैशाली के परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई है और वो पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।