Man Ki Baat : इन मुद्दों पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 जून) सुबह 11 बजे रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करेंगे, जो इसका 45वां संस्करण होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मानसून और किसानों से जुड़े मुद्दों पर बात कर सकते हैं। बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है और इस कार्यक्रम के पीएम मोदी देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने रखते हैं। ‘मन की बात’ के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने फिट इंडिया, पर्यावरण और योग पर बात की।
44वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के मुद्दे पर बात की थी
‘मन की बात’ के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने फिट इंडिया, पर्यावरण और योग पर बात की। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की 6 बेटियां 250 से भी ज़्यादा दिन ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत लौटीं। भारत की इन बेटियां ने विभिन्न महासागरों और कई समुद्रों में यात्रा करते हुए लगभग 22,000 nautical miles की दूरी तय की। यह विश्व में अपने आप में एक पहली घटना थी। गत बुधवार (23 मई) को मुझे सभी बेटियों से मिलने और उनके अनुभव सुनने का अवसर मिला।
Also Read : भारत ने पाक उप उच्चायुक्त को किया समन
‘मन की बात’ का रेडियो के अलावा सभी न्यूज चैनल पर प्रसारण किया जाता है
बता दें कि ‘मन की बात’ का रेडियो के अलावा सभी न्यूज चैनल पर प्रसारण किया जाता है। रेडियो के अन्य स्टेशनों पर इसका स्थानीय भाषाओं में प्रसारण किया जाता है, जिसे पीएम की बातों को सारी जनता आसानी से समझ सके। कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध होता है। पीएम के ‘मन की बात’ में आम जनता भी अपने विचार और सुझावों को साझा करती है। देशभर से लोग अपने विचार को पीएम को भेजते हैं। प्रधानमंत्री लोगों से सीधी संवाद स्थापित करते हैं।