पीएम मोदी ने संगम में लगाई ‘आस्था की डुबकी’

0

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पीएम ने कहा कि पहले कुम्भ के लिए अस्थायी व्यवस्था होती थी लेकिन इस बार स्थायी की गई है। कुभ में यूपी पुलिस ने जो भूमिका निभाई है उसकी भी तारीफ चारों तरफ हो रही है। आपका खोया पाया विभाग तो सबको अपनों से मिला देता है। यहां खोया हुआ सामान भी मिल जाता था।

पीएम मोदी का भाषण

कुभ में यूपी पुलिस ने जो भूमिका निभाई है उसकी भी तारीफ चारों तरफ हो रही है। आपका खोया पाया विभाग तो सबको अपनों से मिला देता है। यहां खोया हुआ सामान भी मिल जाता थाः पीएम मोदी

PM MODI IN KUMBH

यह कुंभ मेला डिजिटल कुंभ के रूप में भी याद किया जाएगा। यहां साधु संतों के आशीर्वाद और आप सभी के अनुशासन के कारण मेला सुरक्षित रूप से चल रहा हैः पीएम मोदी

सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अक्षयवट और सरस्वती कूप को खोलाः पीएम मोदी

PM MODI IN KUMBH

Also read :  PCS परीक्षा पास कर यूपी पुलिस का सिपाही बना ‘साहब’

प्रयागराज और नाविकों का पुराना संबंध है। बिना उनके भगवान राम की भी नैय्या पार नहीं लगी। मेरा और आपका रिश्ता है क्योंकि आप खुद को भगवान राम का सेवक मानते हैं और मैं खुद को आपका प्रधानसेवक मानता हूंः पीएम मोदी

PM MODI IN KUMBH

मुझे जो कुछ मिला है मैंने मां गंगा की सेवा में समर्पित कर दिया हैः पीएम मोदी

इस बार कुंभ आने वालों में मां गंगे की निर्मलता को लेकर काफी चर्चा है। आज इसका अनुभव मैंने खुद किया हैः पीएम मोदी

गांधी जी ने 100 वर्ष पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी। देशवासियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान अपने तय लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। इस बार 2 अक्टूबर से पहले पूरा देश खुद को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

PM MODI IN KUMBH

गांधी जी ने 100 वर्ष पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी। देशवासियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान अपने तय लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। इस बार 2 अक्टूबर से पहले पूरा देश खुद को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

आज स्वच्छ सेवा कोष की भी घोषणा की गई है। इस कोष से आपके परिवार को विशेष परिस्थितियों में मदद सुनिश्चित हो पाएगी। यह देशवासियो की तरफ से आपका आभार हैः पीएम मोदी

PM MODI IN KUMBH

इस बार कुम्भ की पहचान स्वच्छ कुम्भ के तौर पर हुई तो सफाई कर्मचारियों के कारणः पीएम मोदी
दिव्य कुंभ को भव्य कुंभ बनाने में आपने कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां 1 लाख से ज्यादा शौचालय हों, 20

हजार से ज्यादा कूड़ादान हो, वहां काम कैसे हुआ इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकताः पीएम मोदी
आज मेरे लिए भी ऐसा ही पल है जो भुलाया नहीं जा सकता। आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगाः पीएम मोदी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More