छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर PM, देंगे करोड़ों की सौगात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ और ओडिशा (Odisha) के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री शनिवार सुबह ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे। कुछ देर में मोदी तलचर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

इस दौरान वह तलचर फर्टिलाइजर्स प्लांट के साथ-साथ कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहीं, झारसुगुड़ा में बने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करने वाले हैं।

यह संयंत्र प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मोदी ओडिशा में तलचर उर्वरक संयंत्र के रेनोवेशन के शुरू होने के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा। खाद बनाने के अलावा यह संयंत्र प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा, जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा। इसके बाद मोदी एक एयरपोर्ट का उद्घाटन करने झारसुगुड़ा जाएंगे। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री गर्जनबहल कोयला खदानों और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल रूट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे

ओडिशा के बाद पीएम मोदी शाम करीब 4:50 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां जिला मुख्यालय जांजगीर में राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपये की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे। मोदी लगभग साढ़े तीन साल में छठी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे।

बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे

अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांजगीर में 1,607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोर लेन सड़क और 1,697 करोड़ 79 लाख रूपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी लाइन के निर्माण से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी आसान हो जाएगा।

निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत

इसके निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत आएगी। इस नए रेलमार्ग की लम्बाई 152 किलोमीटर होगी, इसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More