2 दिवसीय काशी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, सीर गोवर्धन में करेंगे दर्शन

0

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को 44वीं बार काशी आगमन करेंगे. पीएम मोदी चार घंटे में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सांसद खेलकूद, ज्ञान और सांस्कृतिक महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे. वहीं दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Also Read : Umesh Nath Maharaj: कौन हैं बाल योगी संत उमेश नाथ जी महराज?

बीएचयू में छात्रों को करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री की 22 फरवरी की देर रात वाराणसी आने की संभावना है. 23 फरवरी की सुबह दस बजे से उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, प्रधानमंत्री सबसे पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार जाएंगे. वहां एक घंटे तक प्रधानमंत्री छात्रों के बीच वक्त बिताएंगे. वहीं प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित करेंगे.

सीर गोवर्धन में जाकर टेकेंगे मत्था

बीएचयू के बाद प्रधानमंत्री सीर गोवर्धन जाएंगे. सीर गोवर्धन में करीब तीस हजार श्रद्धालुओं के बीच पीएम मोदी का भाषण होगा. साथ ही संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री सीर गोवर्धन परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे.

अनेक परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमूल डेयरी के प्लांट का लोकार्पण करने जाएंगे. करखियांव स्थित प्लांट में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री जनसभा भी संबोधित करेंगे. इससे पहले छह हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं बनी थीं, जो अब बढ़कर दस हजार करोड़ रुपये की हो गई है. अब लखनऊ और सुल्तानपुर की कुछ नई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास होगा.

सीएम योगी ने किया था निरीक्षण

बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार व बुधवार को अपने काशी आगमन के दौरान सीर गोवर्धन जाकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं काशी विश्ननाथ व संकटमोचन मंदिर में जाकर दर्शन किया. वहीं अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More