Prime Minister Modi पहुंचे बरेका, बेगमपुरा एक्सप्रेस से रैदासी

सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास की जंयती में होंगे शामिल, करखियांव में एग्रो पार्क बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई का करेंगे लोकार्पण

0

वाराणसी संत रविदास के गगन भीटी जयकारों के बीच बृहस्पतिवार की देर शाम 2000 से अधिक रविदासियों को लेकर पंजाब से चली विशेष ट्रेन बेगमपुरा पहुंची संत अनुयायियों सीर गोवर्धनपुर पहुंचते ही रविदास के गगन भेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा. भक्तों को रविदास मंदिर ले जाने के लिए बड़ी संख्या में निजी बसें लगाई गई. स्पेशल ट्रेन से आए लोगों को रविदास गेस्ट हाउस के साथ ही शहर के विभिन्न होटलों में भी ठहराया गया है. संत निरंजन दास स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके आने को लेकर अभी मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है.

Als0 Resd : Husband को देने होंगे हर माह 5 हजार रूपये, फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश

संत निरंजन दास हवाई जहाज से शुक्रवार को बाबतपुर पहुंचेंगे. संत रविदास की जयंती में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात समेत विभिन्न प्रदेशों से अनुयायी पहुंच रहे हैं. संगत में शामिल होने के लिए नेपाल से भी पहुंचे हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में रविदासिया धर्म की दीक्षा संगत में आए लोग भाग लेंगे. मंदिर की सुरक्षा से लेकर लंगर की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सेवादार निभा रहे हैं. मेला में संगतों के आने से पूरा इलाका गुलजार हो गया है.

संत रविदास पार्क को दीपों से सजाया गया

रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर गुरूवार की शाम नगवा स्थित संत रविदास पार्क में दीपोत्सव मनाया गया. संत रविदास प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बाहर से आए श्रद्धालु आसपास के लोगों के साथ मिलकर पूरे पार्क और घाट को दीपों से सजाया. सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. पहले दीपोत्सव में संत निरंजन दास उद्घाटन और माल्यार्पण को जाते थे, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से नहीं जाते हैं. जबकि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री रविदास मंदिर शुक्रवार को सुबह पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रविदास प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कॉरिडोर में जाएंगे. प्रतिमा का अनावरण के बाद संत निरंजन दास से मिलने के लिए सत्संग मंच पर पहुंचेंगे. सत्संग मंच पर संत निरंजन दास से मिलने के बाद वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. यहां से निकाल कर सत्संग हाल में लंगर चखने में प्रसाद चखने के बाद वापस लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री के आने को लेकर चल रही सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पुलिस आयुक्त, जिला अधिकारी एसपीजी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम में जाने के लिए आम लोगों को मुख्य गेट से चेकिंग के बाद परमिशन मिलेगा. भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी दो नंबर गेट से जाएंगे. मीडिया को जाने की व्यवस्था अलग से पास धारकों के लिए की गई है. कार्यक्रम स्थल को एसपीजी टीम अपने कब्जे में ले ली है. प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर लगवाए गए हैं. हाईवे से बने कॉरिडोर को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण 300 मीटर से अधिक बाकी रह गया है. हाईवे से उतरने और चढ़ने वाले वाहनों को लेकर दुर्घटना को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त ने मौके का निरीक्षण किया. इसको लेकर हाईवे से उतरने वाले प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.प्रधानमंत्री के आने को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण करने के लिए सीरगोवर्धनपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर गुरूवार को दोपहर भाजपा प्रदेश महामंत्री, लोकसभा प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा के साथ पहुंचे. उन्होंने तैयारियों को देखने के बाद कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से मंत्रणा की. प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य, वाराणसी के लोकसभा प्रभारी अश्वनी त्यागी समेत क्षेत्रीय नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

रैदासियों को लेकर काशी पहुंची स्‍पेशल ट्रेन 

जय गुरुदेव के नारों से बनारस रेलवे स्टेशन गुरूवार को गूंज उठा. मौका था गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाशोत्सव और संगत के श्रीगुरु रविदास धाम काशी आगमन का. डेरा सच्च खंड बल्लां जालंधर के पीठाधीश्वर संत निरंजन दास के नेतृत्व में संगत का जत्था बेगमपुरा एक्सप्रेस से शाम को चार बजे बनारस स्टेशन पहुंची, फिलहाल बिमार होने की वजह से पीठाधीश्वर संत निरंजन दास ट्रेन से नहीं पहुंचे लेकिन संत मंदीप दास जत्थे के साथ पहुंचकर कमेटी के साथ बैठक की और पूरे आयोजन की रूपरेखा तय की गई.

दो दशक से स्पेशल ट्रेन से आ रहा जत्था

संस्था के ट्रस्टी ने बताया कि लगभग दो दशक से बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से बनारस आने का सिलसिला जारी है. इस ट्रेन के लिए ट्रस्ट की तरफ से रेलवे प्रशासन को निश्चित किराया देकर आरक्षित करवाया जाता है. जत्थे के साथ जालंधर से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि काशी में संगत के प्राण बसते हैं. यह हमारे गुरु की भूमि है और पूज्यनीय है. यहां हर साल ही हम लोग गुरुदेव के दर्शन के लिए आते हैं. रविदासिया समुदाय के उपाध्यक्ष और मंदिर के संत मनदीप दास ने बताया कि 24 जनवरी को संत रविदास जन्मस्थली सीरगोवर्द्धन पुर में जयंती के दिन संत निरंजन दास द्वारा सुबह सात बजे नगवां स्थित रविदास पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद मंदिर में रविदासिया धर्म के 120 फीट ऊंचे हरि निशान ध्वज को भक्तों के साथ भजन कीर्तन करते हुए ध्वजारोहण किया जायेगा.

5 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

रविदास जयंती के लिए मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई है. मंदिर और आसपास मेले जैसा माहौल है. विभिन्‍न राज्‍यों से आने वाले श्रद्धालुओं के अलग पंडाल भी सज गए हैं. पंजाब और हरियाणा से 50 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अन्‍य राज्‍यों के पंडालों में भी भीड़ है. जयंती समारोह में पांच लाख से ज्‍यादा की भीड़ होने का अनुमान है. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 6 हजार सेवादार लगाए गए हैं. लंगर व मेडिकल सेंटर शुरू हो गया है.रविदासिया समुदाय के उपाध्यक्ष और मंदिर के संत मनदीप दास ने बताया कि सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में 24 फरवरी को संत रविदास का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरूवार को स्पेशल ट्रेन वाराणसी पहुंच गई. देश-विदेश से आए सभी संगत का यहां पर स्वागत है. संगत के ठहरने का प्रबंध किया गया है और लंगर की व्यवस्था की गई है. कहा कि 24 फरवरी तक देश के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने आएंगे. संत मनदीप दास ने बताया कि सद्गुरु संत निरंजन दास महाराज शुक्रवार की सुबह फ्लाइट से वाराणसी पहुंचेंगे. जयंती के दिन सुबह सबसे पहले रविदासिया धर्म का निशान साहब और पताका बदली जाएगी. पहले निशान साहब स्टील का था, लेकिन इसबार जयंती के दिन सोने का निशान साहब लगाया जाएगा. श्रीगुरु रविदास बैरगेमु इटली के तरफ से सोने का निशान साहब भेंट किया गया है.

प्रधानमंत्री 13167.07 करोड़ रुपये की 35 विकास परियोजनाओं का पूर्वांचल को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिनों के प्रवास के लिए गुरुवार की रात पहुंचे. प्रधानमंत्री जनहित की 13167.07 करोड़ रुपये की 35 विकास योजनाओं की सौगात शुक्रवार को पूर्वांचल को देंगे. पीएम तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और श्रद्धालुओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद पीएम करखियांव एग्रो पार्क में बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) का भ्रमण करेंगे और पार्क परिसर से 10972.00 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम यहां बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें बड़ी तादाद में किसान व गो पालक रहेंगे. प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार की रात बनारस पहुंच गये हैं. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर में उनके स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं ने फूल की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. रास्ते भर हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री का काफिला बरेका से बरेका की ओर बढ़ा तो पीएम ने फुलवरिया फ्लाईओवर पर अपना काफिला कुछ देर के लिए रूकवाया. उन्होंने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. कुछ देर रूकने के बाद रात 11 बजे काफिला बरेका गेस्ट हाउस में पहुंचा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य पदाधिकारी साथ थे.

प्रधानमंत्री का यह है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महादेव की नगरी में महाशिवरात्रि व होली से पहले पूर्वांचल में विकास का रंग बिखेरेंगे. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म, अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी और रोजगार परक योजनाओं का चटक रंग दिखेगा. पीएम बरेका गेस्ट हाउस से निकल कर सीधे शुक्रवार को करीब 9.30 बजे बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे. यहां सांसद क्विज प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. संस्कृत छात्रों को किताबें, ड्रेस, वाद्ययंत्र और छात्रवृत्ति भी वितरित करेंगे. वह काशी संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी का भी दौरा करेंगे और प्रतिभागियों के साथ “संवर्ती काशी“ विषय पर उनकी फोटोग्राफ प्रविष्टियों को लेकर बातचीत करेंगे. पीएम लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के बाद लगभग 11.45 बजे सड़क मार्ग से सिरगोवर्धन पहुंचेंगे. यहा. संत शिरोमणि संत श्रीगुरू रविदास जयंती की 647वीं जयंती कार्यकम में शमिल होंगे और उनके जन्मस्थली स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे. पीएम संत रविदास प्रतिमा का अनावरण करेंगे, लंगर छकेंगे. यहां श्रद्धालओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. यहां से पीएम करखियांव एग्रो पार्क जाने के लिए हेलीकाप्टर से बीएचयू से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर सड़क मार्ग से सीधे बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) पहुंचकर प्लांट को देखेंगे. इसके बाद एग्रो पार्क स्थित परिसर से लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. नौकरी पाने वाले लेखपाल, एएनएम आदि को वे मंच पर ही प्रमाणपत्र देंगे. पूर्वांचल के जीआई उत्पादों के ऑथराइज्ड यूजर को टैग और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री लगभग 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री के हाथों मिलने वाली प्रमुख सौगात

प्रसिद्ध कपड़ा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री वाराणसी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की आधारशिला रखेंगे. यह नया संस्थान कपड़ा क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा. स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री वाराणसी में नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. वह बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम फेज-1 और जिला राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगे, जो शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है. इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट. एससी एग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई, यूपीएसआईडीसी एग्रो पार्क करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का कार्य और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. धानमंत्री वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें रमना में एनटीपीसी द्वारा शहरी कचरे से चारकोल संयंत्र, वरुणाक्षेत्र में जल आपूर्ति नेटवर्क का उन्नयन और एसटीपी-सीवरेज पंपिंग स्टेशनों की ऑनलाइन अपशिष्ट निगरानी और एससीएडीए स्वचालन भी शामिल है. धानमंत्री वाराणसी के सौंदर्यीकरण के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें तालाबों के कायाकल्प और पार्कों के पुनर्विकास परियोजनाएं और 3-डी शहरी डिजिटल मानचित्र और डेटाबेस के डिजाइन और विकास की परियोजना भी शामिल है. प्रधानमंत्री पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन से संबंधित कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में दस आध्यात्मिक यात्राओं के साथ पंचकोशी परिक्रमा मार्ग और पावन पथ के पांच पड़ावों पर सार्वजनिक सुविधाओं का पुनर्विकास, वाराणसी और अयोध्या के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) द्वारा प्रदान किए गए इलेक्ट्रिक कैटामरन जहाज का शुभारंभ और सात चेंज रूम फ्लोटिंग जेटी तथा चार सामुदायिक जेटी शामिल हैं. इलेक्ट्रिक कैटामरन हरित ऊर्जा के उपयोग के साथ गंगा में पर्यटन के अनुभव को बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में आईडब्ल्यूएआई के तेरह सामुदायिक घाटों और बलिया में त्वरित पांटून उद्घाटन तंत्र की आधारशिला भी रखेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More