मोदी ने कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति(President of India) के तौर पर चुने जाने पर बधाई देते हुए उन्हें ‘सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल’ की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके अभियान के लिए बधाई दी।
मोदी ने ट्विटर पर कहा, “रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। एक सफल व प्रेरणादायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”
Also read : मध्य प्रदेश में ‘करप्शन की मंडी’ का पर्दाफाश
उन्होंने कहा, “सांसदों व कई राज्यों द्वारा कोविंद जी को मिले व्यापक समर्थन से खुश हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।”
मोदी ने यह भी कहा, “मैं मीरा कुमार जी को उनके अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं, जो लोकतांत्रिक भावना पर आधारित रही। हमें अपने मूल्यों पर गर्व है।”
राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)