Srikashi Vishwanath Dham को और विस्तार देने की तैयारी

मंदिर प्रशासन ने गंगा द्वार की ओर से 12 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी, बनेगा गलियारा

0

Srikashi Vishwanath Dham: श्री काशी विश्व नाथ धाम को और विस्ताकर देने की तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा के नव्य, भव्य और दिव्य धाम में श्रद्धालुओं के सुख सुविधा का विशेष घ्या न रखा जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में नित नये कदम उठाये जा रहे हैं. बाबा दरबार तक श्रद्धालुओं का पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए गंगा द्वार से मुख्य सड़क तक काशी विश्वनाथ धाम के स्वरूप का विस्तार किये जाने की योजना है.

इसके तहत माता पार्वती के स्वरूप में विराजमान विशालाक्षी देवी मंदिर तक धाम की सीमाएं पहुंचेंगी और गलियों से घिरे विश्वभर के आंगन तक एक नया गलियारा भी बनाया जाएगा. फिलहाल विस्तारीकरण के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से गंगा द्वार की तरफ से 12 हजार वर्ग फीट जमीन की खरीद कर ली गयी है. धाम के गेट नंबर-4 के पास पार्किंग के साथ ही नई सड़क से दशाश्वमेध थाना और सोनार गली को मिलाते हुए काशी आने वाले भक्तों् के लिए नये गलियारे के निर्माण का सर्वे हो चुका है. मार्च तक धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण के लिए नया बजट जारी करने की संभावना है.

नये स्वरूप के चलते टूटा रिकार्ड

दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम का नया स्वरुप आने के बाद यहां प्रतिदिन 80 हजार से दो लाख और विशेष मौकों पर सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपने अराध्ये महादेव का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. भीड़ बढ़ने के साथ ही भक्तों की सहूलियत के लिए कई आवश्यकतायें व सुविधायें महसूस की जा रही हैं. फिलहाल, मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर चार पर धाम की डिस्पेंसरी के बगले वाले घुमी हुई सड़क के किनारे की जगह को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है. यहां मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान में गेट नंबर चार के सामने से लेकर सड़क तक अफसरों और खास मेहमानों तक की गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी होती है. इससे श्रद्धालुओं को आवागमन से लेकर दर्शन तक में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

भीड़ का बोझ हल्का करने के लिए नया रास्ता

काशी विश्वनाथ धाम के तक जाने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अब नई सड़क से बांस फाटक के बीच एक नये गलियारे का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें नई सड़क से आने वाली मुख्य सड़क से दशाश्वमेध थाने के बगल से सोनारगली होते हुए बांस फाटक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाना है. इस गलियारे को वीआईपी एंट्री के साथ ही विशेष मौकों पर भीड़ नियंत्रण के लिए भी उपयोग किया जाएगा. इस गलियारे के लिए कुछ मकानों के खरीद की जरूरत है, फिलहाल सर्वे के बाद मकानों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

विकसित होगी नई सुविधाएं

मंदिर प्रशासन ने नेपाली मंदिर से राजराजेश्वरी मंदिर से वैदिक भवन के पीछे तक के हिस्से में स्थित पूजा गेस्ट हाउस सहित कई भवनों की खरीद कर ली है. करीब 12 हजार वर्गफीट जमीन पर श्रद्धालु सुविधाएं विकसित करने के लिए मंदिर प्रशासन विस्तृहत परियोजना तैयार कर रहा है. यहां होटल, गेस्ट हाउस के साथ ही अन्य श्रद्धालु सुविधाओं के विस्तार पर भी अध्ययन कराया जा रहा है. फरवरी में यहां होने वाले निर्माण पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.

Also Read : Bhagwan Ram Facts: जानें कहां श्रीराम को सुनायी जाती है गालियां ?

गलियां होंगी चौडी

काशी विश्वनाथ धाम के पास स्थित विशालाक्षी मंदिर तक गली को चौड़ी किया जाना है. इसके लिए भवनों की खरीद के लिए सर्वे शुरू किया गया है. दरअसल, धाम के निर्माण के बाद पार्वती स्वरुप में विराजमान माता विशालाक्षी मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढोतरी हुई है. ऐसे में विशालाक्षी मंदिर तक धाम की सीमाओं में विस्तार करते हुए यहां के मार्ग को सुगम करने की योजना है. मार्च तक इस योजना के धरातल पर उतरने की संभावना है।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा का कहना है कि काशी विश्वनाथ धाम तक आने वाले भक्तों की सहूलियत के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है. गंगा द्वार की ओर 12 हजार वर्गफीट जमीन की खरीद कर ली गई है. गेट नंबर चार के पास पार्किंग, नई सड़क से सोनार गली होते हुए कॉरिडोर और विशालाक्षी मंदिर तक पहुंचने के मार्ग को सुगम बनाने के लिए धर्मार्थ कार्य विभाग से बजट की मांग की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More