गर्भवती बहन का नाबालिग भाई ने धारदार हथियार से काट दिया सिर,मां ने पकड़ रखें थे बेटी के दोनों पांव

परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना उसके 17 वर्षीय भाई को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन का गला काट दिया।

0

औरंगाबाद के वैजापुर से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय लड़की का परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना उसके 17 वर्षीय भाई को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन का गला काट दिया। नाबालिग भाई ने गला काटने के बाद बहन के सिर के साथ सेल्फी भी ली और और ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर गांव वालों को कि उसने अपनी बहन को उसके गुनाहों की सज़ा दे दी।

खौफनाक वारदात से पूरा इलाक़ा दहल गया:

यह घटना औरंगाबाद के वैजापुर के इलाके का है। कत्ल की इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाक़ा दहल गया। जानकारी के मुताबिक लड़की गांव के एक लड़के से प्यार करती थी और पिछले दिनों दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी बंद थी। लेकिन पिछले हफ्ते भर से लड़की वालों ने अपनी बेटी के जीवन में इंटरेस्ट दिखाना शुरू कर दिया था।

कुछ दिनों पहले ही मां उससे मुलाकात करके गई थी:

सप्ताह भर पहले लड़की की मां उससे मुलाकात करके गई थी और फिर रविवार को अपने 17 वर्षीय बेटे के साथ मिलने उसके घर पहुंची। उस समय लकड़ी का पति भी घर पर मौजूद था, लेकिन तबियत सही न होने के वजह से बगल के कमरे में आराम कर रहा था। लड़की अपनी मां और भाई को देख उनसे मिलने गई और फिर दोनों के लिए चाय बनाने गई। अचानक काफी तेज आवाजें आने से लड़की का पति जब दौड़ कर किचन में पहुंचा तो अवाक रह गया।

नाबालिग भाई ने काट दिया अपनी बहन का गर्दन:

लड़की की मां ने उसका पांव पकड़ा था और उसका नाबालिग भाई कोइता नाम के धारदार हथियार से अपनी बहन के गर्दन पर वार कर रहा था। लड़की के पति ने उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन उसको भी हथियार से डरा दिया दोनों ने। थोड़े देर बाद नाबालिग भाई ने अपनी बहन का कटा हुआ सिर लेकर घर के बाहर आया और चिल्लाकर कहने लगा कि मैंने अपनी बहन को उसके गुनाहों की सजा दे दी।

आरोपी गिरफ्तार:

इस खौफनाक घटना को देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी लड़के और उसकी मां को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे एजाज पटेल, सभी 10 विकेट लेकर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More