पाकिस्तान में कांग्रेस के सत्ता में आने की हो रही प्रार्थना – मोदी

0

Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव जारी है और 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा. उससे पहले गुजरात में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की आलोचना के दौरान पाकिस्तान की चर्चा कर लेकर देश में पहले से जारी राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. पीएम ने कहा कि भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है और पाकिस्तान के लोग कांग्रेस के सत्ता में आने की प्रार्थना कर रहे हैं. कांग्रेस आतंक को बढ़ावा देती थी जबकि मोदी सरकार आतंकियों को उनके घर में ही मार गिराती है.

राहुल को पीएम बनाना चाहता है पाकिस्तान…

पीएम मोदी ने राहुल गाँधी का जिक्र करते हुआ कहा कि पाकिस्तान शहजादे को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही पाकिस्तान की प्रशंसक है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की मनसा जगजाहिर हो गई है.

कांग्रेस नकली सामान की फैक्ट्री- पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान वाले प्रकरण पर भी मजाक उड़ाया और कहा कि यह अब एक नकली माल की फैक्ट्री बन गई है. लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस इतनी बौखलाई हुई क्यों है. कांग्रेस मोहब्ब त की दुकान कह कर जनता को केवल झूठ परोस रही है. मोदी ने UPA शासन को शासनकाल जबकि NDA सरकार को सेवाकाल बताया.

विभाजन का लगाया आरोप…

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर विभाजन का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे सिर पर संविधान रख कर नाच रहे हैं जबकि कांग्रेस को यह जवाब देना चाहिए कि जो संविधान आप सिर पर रख कर नाच रहे हैं वो अभी तक पूरे देश में लागू क्यों नहीं हुआ. मोदी देश को एक करने में लगा है जबकि कांग्रेस देश को बाटना चाहती है और समाज में झगडे कराना चाहती है.

Kissa EVM ka: जानें ईवीएम के निर्माण में कितनी आती है लागत ?

कांग्रेस के कार्यों पर डाला प्रकाश…

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के कामों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने 60 साल राज किया है. इसके बाद भी देशभर में 60 फ़ीसदी आबादी के पास शौचालय नहीं थे. पिछले 10 सालों में BJP ने 100 फीसद शौचालय बनवाए, पानी की सुविधा घर- घर पहुंचाई और गरीब लोगों को खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा मिला.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More