Prayagraj Media Club के सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानें वजह ?
Prayagraj Media Club : प्रयागराज मीडिया क्लब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब में विलय होने की खबर सामने आने के बाद ताजा घटनाक्रम में प्रयागराज इलेक्ट्ऱ़ॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के तमाम सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले सदस्यों ने प्रयागराज के तमाम मीडिया ग्रुप ने लिखा है कि संगठन के कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से मूल संगठन के विपरीत समकक्ष संगठन बनाने और अवैध गतिविधियां चलाने से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
क्लब के इन सदस्यों ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वाले सदस्यों में द प्रिंट लाइन के संपादक सुशील तिवारी, APN न्यूज के ब्यूरो चीफ आलोक सिंह, एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता, न्यूज नेशन के ब्यूरो चीफ मानवेंद्र प्रताप सिंह, TV9 डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट दिनेश सिंह, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ अमरीश शुक्ला, सहारा समय के वरिष्ठ कैमरामैन शिवेंद्र विक्रम, सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार सुनील बच्चन और सुधीर शुक्ला, दूरदर्शन के पत्रकार राजकुमार रॉकी, आज तक के पत्रकार आनंद राज, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र राज, नवभारत टाइम्स डिजिटल के पत्रकार शिवपूजन सिंह, अमृत प्रभात/NIP डिजिटल टीवी के पत्रकार अशोक कुमार अवस्थी, हिंदी खबर के पत्रकार सौरव मिश्रा आदि लोग प्रमुख तौर पर शामिल है.
Also Read : वाराणसी में पराडकर एकादश ने लालजी एकादश को सात विकेट से हराया
इस वजह से दिया सामूहिक इस्तीफा
कुछ दिन पहले ही इस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का चुनाव हुआ था. इसमें भारत समाचार के धीरेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष चुने गए था. इससे पहले APN न्यूज़ चैनल के आलोक सिंह पिछले कई सालों से इस पद पर काबिज रहे थे. साथ ही, एक वरिष्ठ पत्रकार की देखरेख में इस क्लब का एक और इलेक्ट्रॉनिक क्लब भी एक पुराने और सीनियर पत्रकार की देखरेख में चल रहा है. मतलब प्रयागराज में पिछले कई सालों से दो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब काम कर रहे हैं. यही नहीं, वेलफेयर क्लब के सदस्यों का मानना है कि वे सर्टिफाइड पत्रकार हैं और दूसरे क्लब के सदस्यों को वे मेन स्ट्रीम पत्रकार नहीं मानते हैं.
इस क्लब का सामूहिक इस्तीफा और दो टुकड़े होने से हड़कंप मचा है. हाल ही में हुए चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि निर्वाचित लोगों ने बिना किसी सलाह मशवरा के इसे कराया है, जिससे कई सदस्यों ने विद्रोह कर दिया है जिससे अब क्लब की नींव कमजोर होती नज़र आ रही है.