प्रयागराज : नहीं मिली एम्बुलेंस, पति ने रिक्शा पर ढोया पत्नी का शव
प्रयागराज से एक दर्दनाक कहानी सामने आई है। जिले के शंकरगढ़ में एक महिला की तबियत ख़राब होने पर उसके पति ने उसको अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अचानक उसके बीवी की ज्यादा ख़राब हो गयी और उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद जो हुआ वो मानवता शर्मसार करने वाला है। मौत के बाद एसआरएन के डॉक्टरों ने उसे शव को ले जाने के को कहा तो उसने कहा कि एंबुलेंस मुहैया करा दी जाए क्योंकि उसको 45 किलोमीटर दूर जाना है। मृतका के पति के मुताबिक डॉक्टरों ने उससे बात तक नहीं की।
इसके बाद गरीबी से जूझ रहे मृतका के पति ने को अपनी पत्नी की शव को मजबूर होकर रिक्शा पर ढोना पड़ा। रिक्शे में पत्नी का शव रखकर वह जिला अस्पताल से शंकरगढ़ की तरफ रवाना हुआ।
प्रयागराज की यह तस्वीर एक ओर जहां सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ मानवता को भी शर्मसार कर रही है।
यह भी पढ़ें: 8 की उम्र में बुजुर्ग को बेची गई, 16 साल की उम्र तक बनी 4 बच्चों की मां
यह भी पढ़ें: क्या आपने सुना है आठ साल का बच्चा भी कर सकता है आत्महत्या?