प्रशांत किशोर का आरोप- लालू यादव और नीतीश कुमार ने बिहार को बनाया अनपढ़

0

बिहार के कैमूर में शनिवार को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हाल ही में हुई पत्रकार के भाई हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की. प्रशांत किशोर ने कहा कि कैमूर के एक पत्रकार के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पत्रकारों की दुर्दशा का एक खतरनाक उदाहरण है.

नीतीश सरकार पर हमला

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा पत्रकारों की हालत यह है कि वे अपनी दुर्दशा के बारे में भी खुलकर नहीं बता सकते. यह नीतीश कुमार और भाजपा के सुशासन का हाल है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. मंत्री और विधायक यहां घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि लोगों की स्थिति क्या है.

बिहार में युवाओं की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में केवल एक ही चीज बन रही है, वह है जवान लड़के मजदूर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने समाज को अनपढ़ बना दिया है. हर बच्चा केवल मजदूर बन रहा है. इस निराशाजनक स्थिति के बावजूद, बिहार के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. बिहार के लोग नए विकल्प की तलाश में हैं. देश भर में यह धारणा है कि बिहार के लोग सुधर नहीं सकते. लेकिन बिहार का युवा यह दिखाएगा कि यदि उनके पास बेहतर विकल्प है, तो वह वोट करेंगे.

यह भी पढ़ें- फ्लाइट्स को मिल रहीं फर्जी धमकियों के बीच केंद सरकार ने इंटरनेट मीडिया के लिए जारी की गाइडलाइन

उन्होंने आगे कहा कि जनता की भावनाएं बदल रही हैं और लोग अब इस नरक जैसी जिंदगी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के प्रत्याशियों से पूछें कि इस हत्या के मामले में क्या कार्रवाई की गई है. सारी सरकार सिर्फ दिखावे के लिए है. जनता अब बदलाव चाहती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More