विवेक तिवारी गोलीकांड : FIR लिखवाने के लिए हंगामा कर रहा आरोपी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या का आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी अब इस मामले में विवेक तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराने पर अड़ा है। गोमतीनगर थाना में सिपाही को जब तलब किया गया तो वह इस मामले में लखनऊ पुलिस पर ही उंगली उठाने लगा।
उसने आरोप लगाया कि मुझे पुलिस की तरफ से ही धमकी दी जा रही है। मेरी बात नहीं सुनी जा रही है। मुझे भी इस प्रकरण में एक केस दर्ज कराना है।हत्यारोपी सिपाही प्रशांत का बयान, मेरा मुकदमा नहीं लिखा जा रहा।
लखनऊ पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया
गिरफ्तारी के बाद सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार को गोमतीनगर थाना से जेल भेजा गया है। इस दौरान प्रशांत चौधरी ने लखनऊ पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। वहां पर अपनी सिपाही पत्नी राखी मलिक के साथ उसने पुलिस पर पक्ष रखने का मौका न देने का आरोप जड़ा। उसने कहा कि मैंने अपनी रक्षा के लिए गोली चलाई थी।
सिपाही प्रशांत ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई
कार रोकने के काफी प्रयास के बाद भी जब उसको नहीं रोका गया तो मुझे लगा शायद कार के भीतर अपराधी हों। सिपाही प्रशांत ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। विवेक तिवारी ने दो-तीन बार गाड़ी रिवर्स करके चढ़ाने की कोशिश की। हम पेट्रोल ड्यूटी पर थे। रात के करीब डेढ़ बजे हमने एक संदिग्ध कार को देखा, जिसकी लाइट बंद थी। हम कार के नजदीक गये।
जैसे ही हम पास गये। कार में बैठे शख्स ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। इसके बाद हमने कार के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की थी।प्रशांत ने बताया कि विवेक ने कार से हमारी बाइक को टक्कर मारी। हमने उसे रुकने को कहा। उसने कार को रिवर्स में किया और फिर से बाइक को टक्कर मारी। हम उसे बाहर निकलने के लिए कह रहे थे। मगर उसने तीसरी बार भी गाड़ी रिवर्स की और पूरी ताकत के साथ बाइक को टक्कर मारी। मैं जमीन पर गिर गया। उसके बाद में उठा और पिस्टल निकाल कर उसे डराया। वह मुझे कुचलना चाहता था, इसलिए मुझे आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।
सिपाही की पत्नी राखी मलिक ने कहा कि मेरे पति ने अपनी रक्षा के लिए पिस्टल से गोली चलाई। पिस्टल सरकार ने रक्षा करने के लिए ही दी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के एसएसपी हमको धमकी दे रहे हैं। हमारी कोई भी बात सुनी नहीं जा रही है। हम केस दर्ज कराने के प्रयास में हैं तो कोई भी केस दर्ज नहीं कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)