सरकार के दबाव में आकर काम कर रही सुप्रीम कोर्ट- प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण

मशहूर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने कहना है कि भारतीय न्याय व्यवस्था दबाव में आकर काम कर रही है।

एक इंटरव्यू के दौरान खास बातचीत में प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत की न्यायपालिका दबाव में काम कर रही है।

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के इसकी वजह वो जजों के उस डर को बताते है जिसमें जजों को लगता है कि सरकार किसी भी मामले में उनके पीछे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगा सकती है।

मोदी सरकार पर साधा निशाना-

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है और यह दौर 1977 के आपातकाल से भी बुरा है।

प्रशांत भूषण ने अपने साक्षात्कार के दौरान यहां तक कह डाला कि सुप्रीम कोर्ट अब अधिकारों की सुरक्षा करने के बजाए सरकार के कानूनी हाथ-पैर के रूप में काम कर रहा है।

मालूम हो कि प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के लिए जाना जाता हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी न्‍यायालय परिसर के भवन से युवा अधिवक्‍ता ने कूदकर दी जान, परिसर में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: ‘मफलरमैन’ के नाम से मशहूर केजरीवाल, IIT से CM की कुर्सी तक का सफर

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)