प्रणय रॉय लेकर आए नया वेंचर ‘DeKoder’

0

DeKoder : एनडीटीवी के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन रहे डॉ. प्रणय रॉय नया डिजिटल प्लेटफार्म लेकर हाजिर हुए है. इसे “डिकोडर” नाम दिया गया है. गौतम अडानी ने एनडीटीवी को 2023 में पूरी तरह से खरीद लिया था, इसके बाद प्रणय रॉय अब फिर से भारतीय दर्शकों के सामने अपना नया शो लेकर आए हैं. उन्होंने कुछ घंटे पहले एक्स पर 45 सेकंड का एक वीडियो अपलोड कर इसकी घोषणा की है.

एक्स के माध्यम से की DeKoder की घोषणा

एक्स पर जारी किए गए वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रणय रॉय ने कहा है कि, ‘आपके लिए प्रस्तुत है डिकोडर- चुनाव और वैश्विक रुझानों के विश्लेषण के लिए भारत के पहले एआई-संचालित डिजिटल सामग्री प्लेटफार्मों में से एक. जल्द ही 15 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में होगा. आगे रहने के लिए डिकोडर चैनल की सदस्यता लें.’ इनपुट है कि प्रणय रॉय का यह नया प्लेटफार्म दर्शकों को जटिल वैश्विक मुद्दों को समझने के साथ विभिन्न भाषाओं में उम्दा कंटेंट उपलब्ध कराएगा.

 

Also Read : Defamation Cases: पत्रकार मानहानि मामले में बृजभूषण को समन….

कौन हैं प्रणय रॉय?

प्रणय लाल रॉय 15 अक्टूबर 1949 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मे हैं. वह लेखक, पत्रकार, अर्थशास्त्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट और चुनाव विश्लेषक हैं. वह अपनी पत्नी राधिका रॉय के साथ एनडीटीवी के सह-संस्थापक रहे हैं. NDTV देश का पहला स्वतंत्र समाचार चैनल था. देश में जनमत सर्वेक्षणों का नेतृत्व करने का भी श्रेय निर्णय रॉय को प्राप्त होता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More