प्रद्युम्न केस: तलवार दंपती को रिहा करवाने वाले वकील लड़ेंगे आरोपी छात्र का केस
सितंबर महीने में हुए दिल दहला देने वाले प्रद्युम्न (Pradumna) मर्डर केस की एक और अहम कड़ी सामने आई है। हाल ही में आरुषि हत्याकांड में राजेश और नूपुर तलवार का केस जीत चुके वकील तनवीर अहमद मीर ने मीडिया को बताया कि वो इस मर्डर केस में आरोपी की तरफ से ये केस लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी के पिता से इस केस को लेकर बातचीत चल रही है। एक बार सारी बातें पूरी हो जाएं, वो आरोपी के पक्ष से केस लड़ेंगे।
Also Read: ‘राम’ ने किया कुछ ऐसा काम जिससे जाना पड़ा जेल
जानिए पूरा मामला
8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के स्टूडेंट प्रद्युमन ठाकुर की स्कूल के बाथरूम में डेड बॉडी पाई गई थी। शुरुआती जांच में बस कंडक्टर अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन, प्रद्युमन के पिता इस जांच के संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। जब इस मामले में सीबीआई जांच की गई तो बहुत ही चौंका देने वाले खुलासे सामने आए। जांच के बाद 7 नवंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ही 11वीं के स्टूडेंट को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में ये भी सामने आया कि प्रद्युमन का मर्डर पैरेंट्स टीचर मीटिंग और स्कूल एग्ज़ाम को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था।
Also Read: जेल विभाग का आमदनी का नया तरीका, जेल में खुलेगा पेट्रोल पंप
आरोपी के पिता का ये है कहना
आरोपी के पिता का कहना है कि गुड़गांव पुलिस उनके बेटे से गवाह के तौर पर पूछताछ कर रही थी लेकिन सीबीआई की टीम ने उनके बेटे को दोषी ठहरा दिया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने किशोर न्याय बोर्ड द्वारा नियुक्त किये गए प्रोबेशन ऑफिसर को घटना की सारी जानकारी दी लेकिन अब सीबीआई टीम द्वारा उनके बेटे को ही जाल में फंसाया जा रहा है। अगर उनके बेटे ने प्रद्युमन का मर्डर किया होता तो उसका बर्ताव इतना सामान्य नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है, घटना के दिन उनके बेटे ने शाम को ट्यूशन क्लास भी की। वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगे और इसके लिए वो सबसे अच्छे वकील की मदद लेंगे। आरोपी के पिता द्वारा नियुक्त किये गए दूसरे वकील का कहना है कि आरोपित बच्चे को बचाने के लिए टीम बनाई गई है।
Also Read: अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था की रेटिंग में बढ़त
आरुषि मर्डर केस से जुड़ी अहम जानकारियां
जानकारी के मुताबिक वकील तनवीर अहमद मीर इससे पहले नोएडा में 16 मई 2008 को हुए आरुषि मर्डर केस लड़ चुके हैं। इस केस में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजेश तलवार को गुस्से में अपनी बेटी आरुषि तलवार का मर्डर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद सीबीआई जांच की मांग की गई थी। जिसमें केस को लेकर कई लोगों पर शक किया गया। जांच पूरी होने पर आरुषि के माता-पिता पर इस मर्डर का आरोपी ठहराया गया था। इसके बाद गाज़ियाबाद में परीक्षण न्यायाधीश ने तलवार को दोषी ठहराया लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सबूतों के अभाव में अक्टूबर 2017 को इस फैसले को रद्द कर तलवार दंपति को बरी कर दिया गया। अब तनवीर प्रद्युमन केस में आरोपी का केस लड़ने जा रहे हैं जिसे लेकर काफी हलचल मची हुई है।