Prachi Nigam: मौका भुनाने की कोशिश, टॉपर प्राची के समर्थन में शेविंग क्रीम ने दिया एड

अनचाहे बालों की वजह से टॉपर को हो रही ट्रोलिंग का शिकार

0

Prachi Nigam: 2024 की यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने उसकी उपलब्धि की सराहना करने के बजाय उसके फेशियल हेयर की वजह उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, जब ट्रोलिंग काफी समय तक बंद नहीं हुई तो, कुछ लोग प्राची के समर्थन में उतरे और ट्रोलर्स का विरोध भी किया. लेकिन अब इस मामले में प्राची का अजीबोगरीब समर्थन सामने आया है, जिसको लेकर यह कहना मुश्किल है कि यह समर्थन है या विरोध?

दरअसल, एक शेविंग क्रीम बेचनेवाली कंपनी बॉम्बे शेविंग कंपनी ने एक अखबर में पूरे पेज का विज्ञापन दिया है. इसमें कंपनी ने प्राची के नाम पर अपना प्रचार करने को अच्छा अवसर समझ मौके को भुनाने का काम किया है. हालांकि कंपनी का यह दांव सोशल मीडिया यूजर्स से बच न पाया और उल्टा लोगों ने उसे ही खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर इस कंपनी के विज्ञापन की ट्रोलिंग की जा रही है. यूजर्स इस पर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे है.

शेविंग क्रीम के विज्ञापन पर बवाल

बॉम्बे शेविंग कंपनी के विज्ञापन देख लोग कंपनी पर जमकर बरस रहे हैं. दरअसल कंपनी ने इस विज्ञापन में कहा कि वो आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R.की सराहना करेंगे’. इसके आगे कंपनी ने छोटे अक्षर में लिखा है कि, ‘हमें उम्मीद है कि आप कभी भी हमारे रेजर का उपयोग करने के लिए bullied नहीं होंगे.’ इसके बाद इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी को लोग मौके को भुनाने की योजना बताकर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

विज्ञापन पर एक्स वार

यह मामला तब सबकी नजर में आया जब गब्बर सिंह नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर यह विज्ञापन शेयर करते हुए इस पर आपत्ति जताई. उसने लिखा है कि, ‘बॉम्बे शेविंग कंपनी यूपी बोर्ड टॉपर प्राची के लिए एक पूरे पेज का विज्ञापन करती है, जिसे चेहरे के बालों के लिए ट्रोल किया जा रहा था. इतना हताश करने वाला कुछ नहीं देखा. यह संदेश उनके अपने टीजी को जाता है, उन लोगों को नहीं जिन्होंने उसे धमकाया, कृपया उसके लिए आंसू बहाते समय हमारे रेजर खरीदना. याद रखें, नीचे दाईं ओर की पंक्ति पढ़ें. हंसने योग्य.

Also Read: ICICI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ट्रांजेक्शन फीस में होने जा रहे बड़े बदलाव

प्राची ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

प्राची ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया कि‘ मेरे परिवार, मेरे शिक्षकों या मेरे दोस्तों ने कभी भी मेरे अपीयरेंस को लेकर कुछ नहीं कहा और मैंने भी इसकी चिंता नहीं की. रिजल्ट के बाद मेरी तस्वीर प्रकाशित हुई तो लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरु कर दिया. फिर मेरा ध्यान इस ओर गया. ट्रोलर्स अपनी मानसिकता के साथ जी सकते हैं. मुझे ख़ुशी है कि मेरी सफलता अब मेरी पहचान है.आपको बता दें कि, प्राची इंजीनियर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि, उन्हें अपनी मेहनत पर गर्व है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More