कैंसर अस्पताल को 42 लाख के चिकित्सीय उपकरण देगा पावर ग्रिड

0

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी में आयोजित समारोह में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, के मध्य 42.41 लाख रुपये के कैंसर के इलाज हेतु विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।

पावरग्रिड के अरुण कुमार राय, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक (प्रशासन) श्री माधो सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

पावरग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार राय ने बताया कि पावरग्रिड अपने विद्युत पारेषण के मुख्य कार्य के साथ-साथ सीएसआर पहल के तहत समाज में योगदान देता रहा है। इसी क्रम में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीनस्थ टाटा स्मारक केंद्र के दो अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक (प्रशासन) के अनुरोध पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, सुंदर बगिया, एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा, को कैंसर के इलाज हेतु चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर पावरग्रिड द्वारा सहमति प्रदान की गई है।
इस मौके पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान ने पावरग्रिड के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य मार्च 20024 तक पूरा कर लिया जाएगा एवं इसके पूरा होने अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।प्रदान किए जाने वाले चिकित्सीय उपकरणों की मदद से कैंसर से पीड़ित मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज संभव हो सकेगा। कार्यक्रम में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के उप निदेशक डा. बी के मिश्रा, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, पावरग्रिड, वाराणसी के मानव संसाधन प्रभारी श्री बिनोद कुमार सहित पावरग्रिड एवं दोनों अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Also Read: बागेश्वरी देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, यहां माता स्कन्द माता के रूप में है….

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More