बनारस में जलकल विभाग सबसे बड़ा बकायेदार, बिजली विभाग ने जारी की लिस्ट

0

वाराणसी। निजीकरण के फैसले को लेकर पिछले दिनों बिजली कर्मचारियों की हुई हड़ताल से पूरा प्रदेश ठहर गया था। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस गए थे। जनजीवन बेपटरी हो गया था। इस बीच योगी सरकार ने निजीकरण के फैसले को अगले कुछ महीनों के लिए टाला तो इसका असर भी दिखने लगा है। बिजली विभाग ने बकाया भुगतान के लिए मुहिम छेड़ दी है। बिजली कर्मचारियों के निशाने पर अब वो सरकारी विभाग हैं, जिनपर करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है।

बिजली विभाग ने चलाया बकाया वसूली अभियान

बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने अभियान शुरु किया है। इसके तहत सरकारी विभागों को नोटिस भेजकर बिजली बिल जमा करने को कहा गया है। बिल ना देने पर विभाग बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने का काम करेगा। अगर वाराणसी की बात करें तो सरकारी विभागों पर 570 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें सबसे अधिक जलकल विभाग के ऊपर 515 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग की नोटिस मिलने के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

जलकल विभाग सबसे बड़ा बकायेदार

बिजली कनेक्शन के लिहाज से बनारस में दो तरह के सरकारी विभाग हैं। इसके तहत कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें बिजली बिल का भुगतान स्थानीय स्तर से होता है। जबकि दूसरे स्तर के विभागों में बिजली बिल का भुगतान केंद्रीय स्तर से होता है। बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता विजय भान के अनुसार केंद्रीय स्तर पर 541 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। इसमें सबसे अधिक 515 करोड़ जलकल विभाग, 24 करोड़ रुपए गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबकि राजकीय नलकूप विभाग के ऊपर 2 करोड़ का बकाया है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर के विभागों पर 29 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें राजस्व, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, स्टॉम्प व पंजीकरण और नगर निगम सहित कई महत्वपूर्ण विभाग हैं।

सरकारी विभागों पर नजर हुई टेढ़ी

दरअसल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम सबसे अधिक घाटे में चल रहा है। शायद यही कारण है कि निगम को घाटे से उबारने के लिए राज्य सरकार इसके निजीकरण करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों तो कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी थी। बातचीत के बाद सरकार ने अपना फैसला कुछ महीनों के लिए टाल दिया है। दूसरी ओर बकाया बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। बिजली विभाग आमलोगों के साथ अब सरकारी महकमों को बख्श ने के मूड में नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: टिकट बंटवारे से उपजे असंतोष के बीच राहुल होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

यह भी पढ़ें: नए यूपी में माफियाओं को संरक्षण नहीं, केवल मानमर्दन : CM योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें: ‘साजिश’ के खत से सहमे संकट मोचन मंदिर के महंत, अक्षरधाम मंदिर के बारे की गई थी विवादित टिप्पणी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More