सत्ता विरासत में मिल सकती है बुद्धि नहीं: योगी

सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए

0

आंबेडकर नगर: एक दिवसीय दौरे पर रविवार को आंबेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी ने जनपद को बड़ी सौगात दी. इस मौके पर सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते नजर आए. योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं.

जनपद को मिली 1,231 करोड़ रुपये की सौगात…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में 1,231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और युवाओं को खेल किट भी वितरित किए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा. सीएम योगी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए होता है, दिल-दिमाग चाहिए. सत्ता विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि विरासत में नहीं मिलती .

ALSO READ: कांग्रेस का दामन थम सकते हैं कन्हैया मित्तल, BJP को लगेगा बड़ा झटका

‘माफिया मुक्त हो गया यूपी’- योगी

ने कहा, ”हर कोई जानता है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश कैसा था और यहां क्या होता था. 2017 से पहले यहां हर जिले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेतृत्व में माफिया समानांतर सरकार चलाते थे. आम जनता की आवाज और गरीबों का मुंह बंद कर दिया गया था. प्रदेश सरकार को सत्ता के अलावा किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं रही. 2017 के बाद माफिया एक-एक करके कहां चले गए. यूपी माफिया मुक्त हो गया. अब सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं.

ALSO READ: रणवीर के घर गूंजी किलकारी…, दीपिका के घर आई नन्हीं परी…

डकैत मारा जाता है तो दर्द सपा को होता है

उन्होंने कहा कि आप देखते होंगे, उनके किसी माफिया शार्गिद को मारा जाता है, तो यह चिल्लाने लगते हैं. जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वहां ग्राहक भी बैठे थे, डकैत उनकी हत्या करके भाग गया. हम उनकी जान को वापस कर पाते क्या ? ग्राहक किसी भी जाति का हो सकता था. यादव भी हो सकता था, दलित भी. मुठभेड़ में डकैत मारा जाता है, तो सपा को बुरा लग रहा है. यह नहीं होना चाहिए था. फिर पूछिए इनसे क्या होना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More