पीएम की रैली का विरोध, दीवारों पर लिखा चौकीदार चोर, पीएम गो बैक
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ताज नगरी आगरा में विशाल रैली करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आगरा को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम के आगमन और रैली से पहले विरोध शुरु हो गया है। आगरा में जहां जहां प्रधानमंत्री आगमन के पोस्टर और बैनर लगाए गए है वहां चौकीदार (watchman) चोर है और पीएम गो बैक लिखा गया है।
दरअसल, 9 जनवरी को आगरा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के विरोध में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI ने आगरा में मोदी विरोध के नारे दीवारों पर गो बैक मोदी के पोस्टर दीवारों पर चस्पा किया गया है। सभा स्थल पर लगे होर्डिंग्स पर लगाए गो बैक मोदी के पोस्टर।
दरअसल इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पको बता दें कि आगरा मिशन 2019 की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को ताजनगरी आ रहे हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम गंगाजल परियोजना समेत करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी सभा के दौरान कई विकास कार्यों की घोषणा किया जाना प्रस्तावित है।
उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बटेश्वर में भी विकास कार्यों का एलान कर सकते हैं। एससी आयोग अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया इस दौरे की पुष्टि कर चुके हैं। उनके मुताबिक मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को यहां आकर विकास योजनाओं की तैयारियां परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)