विवेक तिवारी गोलीकांड : छिड़ गया ये वॉर, एक तरफ पुलिस और…

0

लखनऊ में मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी (Vivek Tiwari) की हत्या के मामले में पोस्टर वॉर छिड़ गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो गए। इसमें प्लेकार्ड लिए एक बच्ची के बगल में पुलिस का जवान है। इससे पहले आरोपियों के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था।

poster vivek tiwari case

वाराणसी में कई कारों पर विवेक के समर्थन में पोस्टर लगे नजर आए थे। सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करते हुए लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे थे। इसमें प्लेकार्ड थामे बच्ची विवेक तिवारी मर्डर को लेकर अपील करती नजर आई। कई बच्चों ने ऐसे पोस्टर हाथ में लेकर तस्वीर खिंचवाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस पोस्टर में विवेक तिवारी अमर रहें के स्लोगन के साथ लिखा है, ‘पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे, तो पापाा रुक जाएंगे। प्लीज… गोली मत मारिएगा।’

Also Read :  लो भईया, अनूप जलोटा और जसलीन का हो गया ब्रेकअप !

इस बीच आरोपियों के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। पहले वाले पोस्टर के जवाब में अब नया पोस्टर सामने आया है।

poster vivek tiwari case

ट्विटर पर सामने आई इस तस्वीर में एक बच्ची के हाथ में प्लेकार्ड है। सिपाहियों के बचाव वाले पोस्टर में लिखा है, ‘गाड़ी वाले अंकल, पापा गाड़ी रोकें, तो रोक लेना। प्लीज उन्हें कुचल मत देना।’ आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने दलील दी थी कि विवेक ने गाड़ी तीन बार रिवर्स करके उन्हें चलाने की कोशिश की थी और सेल्फ डिफेंस में उससे गोली चल गई थी।

पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी और संदीप पर हत्या का केस दर्ज हुआ था

बता दें कि शुक्रवार रात विवेक तिवारी को कथित रूप से गाड़ी न रोकने पर कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी। कार में उस वक्त विवेक के साथ उनकी पूर्व सहकर्मी सना भी बैठी हुई थीं। इस मामले में दो पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी और संदीप पर हत्या का केस दर्ज हुआ था। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार शाम को बर्खास्त कर दिया गया था।

एसीएम चतुर्थ सलिल पटेल ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है

डीजीपी ने इस केस की एसआईटी जांच का ऐलान किया था। बाद में इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच पर मुहर लग गई। मर्डर केस की मैजिस्ट्रेट जांच सोमवार से शुरू हो गई। इस मामले में जांच के लिए नामित एसीएम चतुर्थ सलिल पटेल ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के मुताबिक, केस के सिलसिले में कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-46 में 10 अक्टूबर तक बयान दर्ज करवाने के साथ साक्ष्य पेश कर सकता है।

सोमवार को विवेक की पत्नी कल्पना ने बच्चों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार पर उनका भरोसा बढ़ा है और सीएम ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया है। डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने यूपी सरकार की ओर से कल्पना को सरकारी नौकरी देने के साथ ही 40 लाख की आर्थिक मदद और घर देने का ऐलान किया था। इसके तहत कल्पना की दोनों बेटियों की पढ़ाई के लिए 5-5 लाख की एफडी और विवेक की मां के नाम पर भी 5 लाख की एफडी देने की बात कही गई है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More