Lucknow news : राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, वजह साफ है कि इस पोस्टर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है. इतना ही नहीं, साथ ही इस पोस्टर में 2027 में सपा की जीत का दावा भी किया गया है. इस पोस्टर के जरिये समाजवादी पार्टी भाजपा को ये संदेश देना चाह रही है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही सत्ता में वापसी करेंगे. हालांकि इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों की चर्चाएं भी तेज कर दी है.
27 में आकर सपा भाजपा को दिखाएगी नीचा
बता दें. सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर से ये साफ जाहिर होता है कि 2027 में सपा के आने का मकसद भाजपा को नीचा दिखाने का है. यहीं कारण है कि 2032 में अर्धकुंभ का आयोजन अखिलेश द्वारा करने की बात कही गई है. जिसके जरिए कुंभ में मची भगदड़ मामले को अपना हथकंड़ा बनाने वाले अखिलेश बीजेपी से बदला ले सकेंगे. वहीं माना जा रहा है कि, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से नाराज चल रहे अखिलेश यादव ने ये पोस्टर भी उनके खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए लगाया गया है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, बीते मिल्कीपुर चुनाव पर पैनी नजर रखने वाले अखिलेश यादव ने भाजपा पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि, मतदाताओं से जबरन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाया जा रहा है, जिस पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया ना आने पर अखिलेश ने उन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, इस हेराफेरी को देखने के बाद भी चुनाव आयोग को सबूत की जरूरत है क्या? इसी रवैये से नाराज हुए अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग पर विवादित बयान दिया और आयोग को मरा बताते हुए कफन भेंट करने की बात तक कह दी थी. जिसके चलते अखिलेश की खूब आलोचना भी हुई थी.