Delhi News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल को देख स्कूली प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के सभी जगहों की तलाशी ली. हालांकि, छान-बीन कर रही पुलिस के हाथ अभी तक किसी प्रकार का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होते ही फलक ने खोले राज, पैसों के लिए मां से लड़ती थी शफक नाज
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 2025 का धमाकेदार गाना “आरा के ओठलाली”
धमकी मामले से सहम उठे स्कूल प्रबंधक
लेकिन स्कूल प्रशासन को डर इस बात का है कि ये फर्जी धमकिया कभी अचानक से सच भी हो सकती है.ऐसे में ये मामला काफी गंभीर है. इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच-पड़ताल कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि हर बार ये धमकी भरा ईमेल कौन भेज रहा है और कहां से ये अफवाह फैलाई जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील कर कहा-अफवाह पर ध्यान ना दें
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के मयूर विहार फेज-1 में अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं इस घटना से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। इसी के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जनता से अनुरोध कर कहा है कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें.