काफी हैरतअंगेज तरीके से लॉन्च हुआ ”Yodha” का पोस्टर

काफी हैरतअंगेज तरीके से लॉन्च हुआ ''Yodha'' का पोस्टर

Yodha Poster launch: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है, दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का एक नया पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है. करण जौहर ने फिल्म का नवीनतम पोस्टर हवा में लॉन्च किया है, जिसका वीडियो भी साझा किया गया है. इसके अलावा, “योद्धा” के टीजर रिलीज की तारीख भी घोषित कर दी गयी है.

जानें किस दिन रिलीज होगा टीजर ?

इन दिनों फैंस की निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के टीजर पर टिकी हुई हैं. गुरुवार, 15 फरवरी को करण जौहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें हवा में ‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च किया गया है, करण जौहर ने इस वीडियो में टीजर की तारीख का खुलासा किया है. जिसके चलते 19 फरवरी को फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर जारी किया जाएगा. करण ने बताया कि, 13,000 फीट का पहला हिंदी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करके ‘योद्धा’ ने इतिहास रच दिया है, सामने आए वीडियो में टीम दुबई में पोस्टर लॉन्च करने के लिए स्काइडाइव करती है नजर आ रही है.

करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखी ये बात

करण जौहर द्वारा साझा किए गए वीडियो में हाथ में पोस्टर लेकर टीम फ्लाइट से कूदते हुए दिखाई देती है. निर्माता ने अपनी टीम के साथ ‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च किया है. करण ने वीडियो साझा करने के साथ एक कैप्शन में लिखा है कि, ‘एड्रेनालाईन से भरी सवारी को आपकी स्क्रीन पर ‘एयरड्रॉपिंग’ करने जैसा पहले कभी नहीं हुआ। योद्धा का टीजर 19 फरवरी को रिलीज होगा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 

Also Read: Rakul-Jackky Wedding: न कार्ड, न पटाखे कैसे होगी जैकी-रकुल की इको फ्रेंडली शादी, जानें ?

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

वही फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म को लेकर लिखा है कि, ‘यह ऊंची उड़ान वाला पोस्टर लॉन्च सिर्फ शुरुआत है और यह वास्तव में आने वाले रोमांचक एक्शन के लिए माहौल तैयार करता है. ज्यादा खुलासा किए बिना मैं कहना चाहूंगा कि योद्धा की रिलीज से पहले दर्शकों को ऐसे और आश्चर्य देखने को मिलेंगे, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि प्रशंसक इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.’ फिल्म‘योद्धा’में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना भी नजर आने वाली है. यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.