महात्मा गांधी को पत्र लिख कहें ‘मन की बात’, मिल सकता है 50 हजार का इनाम

0

भारत सरकार के डाक विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसके तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘बापू’ को मन की बात अपनी हैंडराइटिंग में 500-1000 शब्दों में लिख कर भेजनी है। बेहतरीन चिट्ठी को राज्य स्तर पर 25 हजार रुपए और राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। स्कूली बच्चों को पत्र लिखने की कला से जोड़ने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समझने-जानने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूल प्रमुखों को पत्र लिखकर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। प्रिय बापू, आप अमर हैं… इस विषय पर आप अपने मन की बात राष्ट्रपिता को संबोधित करके पहुंचा सकते हैं। जिसके तहत प्रतियोगी 50 हजार रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते हैं।

ऐसे चुने जाएँगे विनर:

महात्मा गांधी पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए चिट्ठियों का चयन दो आयु वर्ग में होगा। पहला 18 वर्ष आयु तक और दूसरा 18 वर्ष से ऊपर। प्रतिभागियों को पोस्टल डिपार्टमेंट के सर्कल लेवल पर तीन-तीन पत्र निकाले जाएंगे। एक श्रेणी अंतर्देशीय और दूसरी लिफाफा श्रेणी होगी। ज्ञात हो कि, उम्र की गिनती 1 जनवरी, 2019 से की जाएगी।

राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मिलेंगे इनाम:

ग़ौरतलब है कि, इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान वाले को 25 हजार रुपए और राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपए का मिलेगा। राज्य स्तर पर दूसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए और तीसरा 5 हजार है। राष्ट्रीय स्तर पर 25 हजार रुपए और 10 हजार रुपए है।

किसी भी भाषा में लिख सकते हैं पत्र:

ज्ञात हो कि, प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के दौरान पत्र को किसी भी भारतीय भाषा में लिख सकते हैं। जिसके तहत प्रतिभागी पत्र को हिंदी, अंग्रेज़ी के अलावा स्थानीय भाषा में चीफ पोस्टमास्टर जनरल को भेज सकते हैं। पत्र भजने की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोकदल ने की बैठक, संगठित चुनावों को लेकर बनाई रणनीति

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More