महाराष्ट्र में फिर पलटी सियासत! NCP से बगावत कर अजित पवार बने डिप्टी सीएम, 40 बागी विधायक भी ले रहें शपथ

0

महाराष्ट्र सरकार में एक बार फिर सियासी पलटवार देखने को मिला है। इसबार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होकर अजित पवार ने एनसीपी में फूट डाली है। रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार एनसीपी पार्टी से बगावत करते हुए कई विधायकों को साथ लेकर शिंदे सरकार के पास पहुंचे। कुछ घंटों की उठापठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सभी चौंका दिया। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस की मौजूदगी में अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। अजित पवार महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम बन चुके हैं।

अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम 

बता दें, एनसीपी पार्टी के लिए रविवार की सुबह काफी खराब रही। एनसीपी से बगावत कर अजित पवार ने 2 जुलाई को राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शपथग्रहण के दौरान राजभवन में मौजूद रहे। अजित पवार अपने साथ एनसीपी के 40 विधायकों को साथ लेकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो चुके हैं।

NCP के 40 विधायक शिंदे सरकार में शामिल

बता दें, अजित पवार जब शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए आए तो अकेले नहीं आए बल्कि अपने साथ 40 विधायकों को लेकर आए। आज दोपहर में जब अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। तब उनके साथ एनसीपी के 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार के  साथ छगन भुजबल ने भी मंत्री पद ग्रहण किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, संजय बनसोडे, अदिति तटकरे, धर्माराव और धनंजय मुंडे ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है।

शरद पवार के एकतरफा फैसला से नराज़गी 

रविवार को शरद पवार को बागी अजित पवार ने जोरदार का झटका दे दिया। दरअसल, अजित पवार और उनके सहयोगी एनसीपी विधायक पार्टी के प्रमुख शरद पवार से नाराज चल रहे थे।  न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक शरद पवार के एकतरफा फैसला करने से नाराज थे। इसके साथ ये बागी विधायक पटना में विपक्षी एकता बैठक में शरद पवार के राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने से भी आहत थे। बताया जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते अजित पवार ने पार्टी में फूट डाल दी और विधायकों को लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए।

बीजेपी ने फिर किया उलट-पुलट

महाराष्ट्र सरकार में एक बार फिर भाजपा सियासी उलट-पुलट करने में सफल रही। इससे पहले भजपा ने शिवसेना में फूट डालकर एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना दिया था। वहीं अब भाजपा ने एनसीपी में फूट डालकर अजित पवार को डिप्टी सीएम बना दिया है। इसपर बीजेपी ने अजित पवार और उनके गुट का स्वागत किया है। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मोदी विचारधारा को समर्थन देने के लिए आज एनसीपी के अजित पवार और उनके सहयोगी नेता आए हैं। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण सटीक बैठा है। ये समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने बीजेपी का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज एनसीपी के कई विधायक शामिल हुए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More