BIHAR में सत्ता पलट की सियासत गरमाई, जोड़-तोड़ की कोशिशें तेज
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जादुई आंकड़ा 122 सीटों का है, लेकिन बहुमत से राजग, कांग्रेस और लेफ्ट मात्र आठ कदम दूर है.
बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गया है. बदलाव की लहर के बीच राजनीति की गर्माहट इतनी तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के सभी विधायकों को तत्काल पटना में बुला लिया है. वहीं नीतीश के राजद से नाता तोड़ने की अटकलें के बीच लालू खेमा सत्ता के जादुई आंकड़े तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में विधायकों को साधने की कोशिश में जुट गई है. ऐसे में 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जादुई आंकड़ा 122 सीटों का है, लेकिन बहुमत के लिए राजग, कांग्रेस और लेफ्ट की सीटों को मिला दिया जाए तो इस जादुई आंकड़े से मात्र आठ कदम दूर है.
Also Read : Varanasi: नौकर बन पुलिस ने रंगदारी मांगने वालों को दबोचा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना
बिहार में सियासी हलचल के बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश में सियासी हलचल की जानकारी साझा करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए हैं जबकि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने नीतीश की निराशा की अफवाहों का खंडन किया है.
रोहिणी के पोस्ट से बढा सियासी पारा
बिहार की राजनीति में उथल-पुथल के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तीन पोस्ट किया. इससे बिहार की सियासत में हंगामा मच गया. मामला इतना बढ़ गया कि खुद नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली. जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई किए सभी पोस्ट डिलीट कर दिए.
राजद ने बुलाई बैठक
प्रदेश की गरमाई सियासत के बीच एक बार फिर दोनों दलों में खटास की खबर सामने आने लगी है. राजनीतिक घटनाक्रम में नीतीश एक बार फिर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरजेडी विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई.
गिर सकती है नीतीश सरकार
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार एक बार फिर गिर सकती है. वहीं बिहार राजनीति के जानकारों का कहना है कि नीतीश एक बार फिर पलटी मारते हुए एनडीए के साथ गठबंधन सरकार बना सकते हैं.
भाजपा चाहती है सीएम पद
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीएम पद चाहती है. वह नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम का पद देना चाहती है. जबकि नीतीश कुमार सीएम पद के लिए अड़े हुए हैं. यदि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच सीएम पद को लेकर बात बन जाती है तो नीतीश कुमार जल्दी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.