नवनीत राणा के 15 सेकेंड को लेकर सियासत गरमाई, ओवैसी ने दिया जवाब
भारत में चुनाव हो रहे हों और नेता भड़काऊ भाषण न दें ऐसा होना न के समान है. बीजेपी की अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने भड़काऊ बयान दे दिया है. उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान का जवाब देते हुए कहा हमें सिर्फ 15 सेकेंड चाहिए.
Also Read : भारत में पिछले 65 वर्षों में 8 फीसदी हिन्दू आबादी घटी, तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी
क्या कहा था नवनीत राणा ने?
सांसद नवनीत राणा तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिये पहुंची थी, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें राणा कह रही है कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए. बता दें कि कुछ साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे. वहीं उन्होंने कहा था कि तुम 100 करोड़ (हिन्दू आबादी) पर 15 करोड़ (मुस्लिम आबादी) भारी पड़ेगी. अकबरूद्दीन ओवैसी के 15 मिनट के बयान पर नवनीत राणा ने 15 सेकेंड का बयान दिया. राणा ने हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए था कि छोटा भाई बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं.
ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On BJP leader Navnit Ravi Rana's "15 seconds lagenge" remark in Hyderabad, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I tell Modi ji – give her 15 seconds. What will you do?…Give her 15 seconds, give her 1 hour. We too want to see if you have any… pic.twitter.com/e1uD3M6nhl
— ANI (@ANI) May 9, 2024
राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा दे दीजिए. नवनीत राना के 15 सेकेंड के बयान पर अब AIMIM चीफ असुदद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा है कि उन्हें 1 घंटा दे दीजिए. आगे कहा कि वह मोदी जी से कहते हैं कि उन्हें 15 सेकेंड दीजिए. आप क्या करेंगे? चाहे 15 सेकंड दीजिए, चाहे 1 घंटा, वह भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. ओवैसी ने कहा कि उन्हें कौन रोक रहा है… हमें बताओ कि हमें कहां आना है, और क्या करना है.
माधवी लता ने मतदान से जोड़ दिया बयान
#WATCH | Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha seat Madhavi Latha says, "… We do not threaten anyone… We do not say to remove the police force for 15 minutes… We just want to say that take 15 seconds instead of 15 minutes and cast your vote. Do not go to attend… https://t.co/Ww84C2Bl9U pic.twitter.com/pIFJmrJJWG
— ANI (@ANI) May 9, 2024
AIMIM चीफ ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही भाजपा की उम्मीदवार ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे किसी को धमकी नहीं देते. हम यह नहीं कहते कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो. उन्होंने कहा कि वह बस इतना कहना चाहती हैं कि 15 मिनट की जगह, 15 सेकंड का समय निकालें और अपना वोट डालें. अगर आप ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो केवल 15 मिनट लगेंगे और अपना वोट डालें.