कांग्रेस नेता सिंघवी ने बीजेपी नेताओं को दी मानहानि के दावे की चेतावनी

0

पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इस मामले में बीजेपी नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर नीरव से फायदा लेने का आरोप लगाया। इसके बाद सिंघवी ने इस मामले में मानहानि का दावा करने की बात कही है।कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘बीजेपी के नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं।’

नीरव ने किराए पर एक ऑफिस लिया था

सिंघवी ने कहा कि मेरा, मेरी पत्नी या मेरे बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कमला मिल्स की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था। इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा डायरेक्टर हैं। सिंघवी ने बताया कि अद्वैत होल्डिंग्स की परेल में कमर्शल प्रॉपर्टी है, जैसे कुछ और जगह है। इसे कई साल पहले फायरस्टोन ने किराए पर लिया था।

also read : ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?

सिंघवी ने कहा, ‘न तो मेरे परिवार का और न ही अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी और फायरस्टोन से कोई लेना-देना है। फायर स्टोन ने 2017 में कमला मिल्स वाली जगह को खाली कर दिया था।’ इससे पहले बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने अभिषेक मुन सिंघवी पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया।

सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रहीं है

फायर स्टार डायमंड इंटरनैशनल प्रा. लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है। उन्होंने इसे अद्वैत होल्डिंग से खरीदा था। अद्वैत होल्डिंग में 2002 से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी शेयरहोल्डर थी।’ कांग्रेस पर बरसते हुए सीतारमण ने कहा था, ‘कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं। नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं।’ उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

nbt

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More