वाह भइया, अब छिड़ी पार्टियों के बीच पकौड़ा जंग, आजम खां ने तले पकौड़े

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रोजगार के मुद्दे पर पकौड़ा बेचने को लेकर दिए गए बयान पर सियासी चुटकी जारी है। पार्टियां अलग-अलग तरह से इसे लेकर विरोध जता रही हैं। रविवार को यूपी के बरेली में समाजवादी पार्टी की तरफ से ‘पीएम पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर’ की शुरुआत की गई, तो वहीं सोमवार को रामपुर में भी एसपी कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा बेचकर अपना विरोध जताया।

एसपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के बीच पकौड़ा बेचा

इस दौरान एसपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान भी मौजूद रहे।बता दें कि पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से अपर्याप्त नौकरी सृजन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर कोई पकौड़ा बेचकर प्रतिदिन 200 रुपये कमाता है, तो उसे भी नौकरी के तौर पर माना जाना चाहिए। सोमवार को पीएम के बयान के विरोध में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एसपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के बीच पकौड़ा बेचा।

also read : ताजमहल हमारा मंदिर था जिसे मुर्दाघर बना दिया गया : कटियार

इस दौरान आजम खान भी पकौड़ा खाते नजर आए। इससे पहले बरेली में आयोजित ‘पीएम पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर’ में रविवार को करीब 40 बेरोजगार युवकों ने पकौड़ा बनाने की ट्रेनिंग ली। एसपी के प्रदेश प्रवक्ता अताउर रहमान ने पीएम के पकौड़ा बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘इस ट्रेनिंग को हमने चार हिस्सों में बांटा है। बीटेक और एमटेक डिग्रीधारकों के लिए मोदी पकौड़ा, पीएचडी और एमबीए वालों के लिए शाह (अमित शाह) पकौड़ा, एमकॉम डिग्रीधारकों के लिए जेटली पकौड़ा और ग्रेजुएट सहित अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए योगी पकौड़ा।’

पिछले चार वर्षों में 8 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए

रहमान ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि मोदी के दावे तो पूरे नहीं हुए बल्कि पिछले चार वर्षों में 8 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए। रहमान ने ताना मारते हुए कहा कि अब जबकि लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक साल बचे हैं, मोदी युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में हम उनके मिशन को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More