गोरखपुर : ग्रामीणों ने थाने में किया पथराव, कई घायल
गोरखपुर में मंगलवार को आक्रोशित भीड़ ने गगहा थाने पर भारी पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए रबर की गोलियां चलाई। सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से आवास बनवाए जाने के विरोध में मंगलवार की सुबह आक्रोशित भीड़ ने गगहा थाने पर पथराव कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
तोड़ी एसओ की प्राइवेट कार
आपको बता दें कि गगहा थाना क्षेत्र के अस्थौला गांव में ग्रामप्रधान द्वारा अपने एक करीबी का ग्रामसमाज की जमीन पर आवास बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गगहा थाने पर दी थी पर, थाने से कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने कुछ देर नारेबाजी की फिर पथराव शुरू कर दिया। परिसर में खड़ी एसओ सुनील सिंह की प्राइवेट कार और कुछ बाइक तोड़ दी।
Also Read : ये हैं लेडी बाइकर…जुनून ने ले ली जान
पुलिस के समय पर कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों ने थाने के सामने ही गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस ने रबर की गोलियां चलाई। जब भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की तो भगदड़ मचने से आक्रोशित भीड़ में तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
जैसे ही फायरिंग की सूचना अधिकारीयों को मिली वैसे ही जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी निलाब्जा चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वारदात स्थल पर पहुंचे। थाने का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने ग्रामीणों का भी हाल पूछा। घायलों के उपचार के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की रबर बुलेट से जख्मी 17 वर्षीय दीपक, 18 वर्षीय रंजीत और 65 वर्षीय जीतू को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर भारी तदद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)