पुलिस ने किया खुलासा और चोरों ने दी चुनौती
दो शातिर चोरों को चोरी की तीन बाइकों के साथ शनिवार की रात गिरफ्तार कर वाराणसी की मंडुवाडीह पुलिस जहां अपनी पीठ थपथपाने में लगी थी वहीं चोरों ने भी इसे चुनौती के रूप में लिया. चोरों ने उसी रात क्षेत्र से एक बाइक और दो टोटो को उड़ा ले गए। चोरों की हौसला बुलंदी पर पुलिस सकते में है. बता दे कि मंडुवाडीह पुलिस ने शनिवार को ही दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन पुलिस इस उपलब्धि को मीडिया के सामने बड़ी शान से रखा था. इसी के बाद ही चोरों ने तीन वाहनों की चोरी कर उसे चुनौती दे डाली. वह भी थाने से चंद कदम की दूरी पर. इधर, तीन चोरों को पुलिस ने जेल भेजा और उधर दूसरे चोर रविवार की रात दो टोटो और एक बाइक उड़ा ले गये.
also read : दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस, वीडियो वायरल, देखें
पुलिस की सक्रियता पर उछने लगीं अंगुली
एक ही रात में हुई तीन वाहन चोरी की घटनाओं के बाद क्षेत्र के लोग पुलिस गश्त समेत कर्मियों की सक्रियता पर सवाल उठाने लगे हैं.
बताया जाता है कि डा. सूर्यकुमार की क्लीनिक के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी. मौका पाकर चोर उनकी बाइक ले उड़े. इसके बाद
चोरों ने मंडुवाडीह तिराहे के पास रहनेवाले गौरव गुप्ता उर्फ गोलू की टोटो को गायब कर दिया. इसी क्षेत्र के जागृति नगर से
बादल गुप्ता की टोटो लेकर भाग निकले. रविवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई. भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही तहरीर दी है. पुलिस अब चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है