विश्वकप विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें किसको कितना मिलेगा पैसा

0

World Cup 2023 Prize Money: विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है, अब वो घड़ी दूर नहीं है जब आप 2023 के विजेता टीम से रूबरू हो पाएंगे. आज विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, इसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया टीम की शुरूआत तो रोहित शर्मा के बल्ले से धमाकेदार हुई थी, लेकिन फिर उनके विकेट के बाद से रनों की रफ्तार में कमी देखी गयी है, हालांकि, मैच जारी है और क्रिकेट में कब क्या हो जाए ये कहना मुश्किल होता है.

बेशक विश्वकप की पूरी श्रंखला में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, भारत ने अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके साथ ही, शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर से आगे बढ़ने का प्रयास किया है. साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइल में जगह बनाई है. वहीं, आईसीसी फाइनल जीतने वाली टीम पर आईसीसी धन की बरसात करने वाली है. तो आइए जानते है जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा, क्या हारने वाले को भी मिलेगा पैसा ?

आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान

आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पुरस्कारों की घोषणा की थी, जिसके अनुसार, आईसीसी ने टूर्नामेंट पर 83.29 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था. जिसमें से विजेता टीम को 33.31 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है, वही टीम जो फाइनल में हार जाएगी, उसे 16.65 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ऐसे में यदि आपको लगता है यह मनी सिर्फ फाइनल टीम को दी जाएगी तो, ऐसा नहीं है जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची है या जो नहीं पहुंच सकी है उन टीमों को भी निश्चित धनऱाशि दी जाएगी. इसके लिए आईसीसी ने सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों यानी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 6.66 करोड़ रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही लीग से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को भी 83.29 लाख रुपये मिलेंगे.

also read : फाइनल से पहले इंडिया की जीत के लिए चला दुआओं का दौर…

बदला लेने के लिए उतरी टीम इंडिया

भारत को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका है, 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के प्रशंसकों का दिल तोड़ा, 125 रन से रिकी पोंटिंग ने उस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 140 रन बनाए. सहवाग ने भारत के लिए 84 रन की पारी खेली थी। अहमदाबाद में उस हार का बदला लेने का भारत के पास सुनहरा मौका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More