पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की छुट्टियां रद्द, बढ़ाया गया ड्यूटी टाइम
पुलिस विभाग में तैनात पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इस संबंध में कप्तान की ओर से आर्देश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, पांच नवंबर तक कोई भी अधिकारी और सिपाही छुट्टी पर नहीं जाएगा। इसमें एसआइ, एएसआइ, आरक्षी और प्रधान आरक्षी सभी शामिल हैं।
उपचुनाव में लगाई गई है पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
दरअसल, जनपद के करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को मुरैना भेज दिया गया है। इसमें शहर से 40 एसआइ और एएसआइ और लगभग 900 आरक्षी, प्रधान आरक्षी हैं। इन सभी की ड्यूटी उपचुनाव में लगाई गई है। ऐसे में शेष बचे पुलिस अधिकारियों व आरक्षियों, प्रधान आरक्षियों, एसआई व एएसआई के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।
बढ़ाया गया ड्यूटी टाइम
इतना ही नहीं, अवकाश निरस्त करने के साथ ही मौजूद पुलिसकर्मियों का ड्यूटी टाइम भी बढ़ा दिया गया है। थानों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी रात 12 बजे ड्यूटी से जाने के बाद वह सुबह 9 बजे तक हर हाल में ड्यूटी पर लौट आएंगे। पुलिस बल की कमी के चलते पेट्रोलिंग के लिए थानों में तैनात सुरक्षा बल में से एक सिपाही को गश्त के लिए लगाया गया है। डायल 100 में भी ड्राइवर के साथ एक सिपाही होगा।
जिले में धरना-प्रदर्शन पर लगाई गई रोक
वहीं पुलिस बल की कमी को देखते हुए जिले में धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पहले से ही जुलूस आदि प्रतिबंधित हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं से वार्ता कर पांच नवंबर तक अपनी सारी गतिविधियों को स्थगित रखने के लिए कहा है।
अधिक ड्यूटी करने वाले कर्मियों को मिलेगा अवकाश
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्देश दिए हैं कि जब तक पुलिस बल वापस नहीं आता, तब तक टीआई, सीएसपी देर रात तक थानों में रहेंगे और लगातार जानकारी लेते हुए संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही शहर में पुलिस की मौजूदगी दिखती रहे, इसके लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। वैसे कहा गया है कि बल के वापस लौटने पर अधिक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को यदि वह चाहें तो उन्हें अवकाश भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, 15 दिन बाद होनी थी शादी
यह भी पढ़ें: UP Police के इंस्पेक्टर और दरोगा की मौत, ADG, IG और SSP ने परिवार को दिया सांत्वना
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा-फाड़ी वर्दी, बनाया वीडियो