बुराड़ी डेथ मिस्ट्री : गदा बाबा की तलाश में जुटी पुलिस
बुराड़ी में मृत मिले परिवार के सभी 11 लोगों की मौत फांसी लगने से ही हुई थी। यह जानकारी पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में डॉक्टरों ने दी है। पुलिस इस केस में अब आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा भी जोड़ेगी।
घर से बरामद रजिस्टर में और भी कई बातें सामने आई
साथ ही उस शख्स की तलाश शुरू कर दी है, जिसने मोक्ष के नाम पर परिवार का ब्रेन वॉश किया होगा। पुलिस को पता चला है कि परिवार एक स्वयंभू बाबा को काफी मानता था। क्राइम ब्रांच को भी किसी गदा बाबा के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा घर से बरामद रजिस्टर में और भी कई बातें सामने आई हैं।
Also Read : बागी हुए महबूबा के तीन विधायक, पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
इसमें बड़ पूजा के बारे में भी लिखा है। जिसके अनुसार, लटके हुए शव बरगद की जड़ों जैसे दिखने की बात कही है। साथ ही 7 दिन लगातार पूजा करने की बात भी रजिस्टर में लिखी है। इसमें सिर पर काला कुत्ता, क्रिया रात 12 से 1 बजे करने के बारे में भी जिक्र है।
बाहर से बीस रोटियां मंगवाई गई थी
क्राइम ब्रांच के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने यह भी बताया कि सभी की मौत रात दो से साढ़े तीन बजे के दौरान हुई। ललित और पत्नी टीना की मौत सबसे आखिर में हुई। ललित के ही हाथ खुले मिले हैं। घटना वाली रात परिवार के 3-4 सदस्यों ने खाना नहीं खाया था। बाहर से 20 रोटियां मंगवाई थीं।
वहीं, नारायण देवी की बेटी सुजाता ने बताया कि परिवार में तंत्र-मंत्र जादू- टोना, बाबा का चक्कर जैसी कोई बात नहीं थी। मेरा परिवार रोजाना रात को खाना खाने से पहले गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़ता था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)