पत्नी पर दबाव बनाकर गर्भपात कराने और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में ही छोड़कर भागने के आरोपित पति प्रहलाद गुप्ता को वाराणसी के चोलापुर थाने की पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया. मोहित गुप्ता की मोहांव चौराहे पर आटो स्पेयर पार्ट की दुकान है. हालांकि इस मामले में उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट का भी आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
Also Read : वाराणसी : रफ्तार की भेंट चढ़ गई साइकिल सवार वृद्ध की जिंदगी
जानकारी के अनुसार मोहांव गांव की ममता गुप्ता का विवाह मोहांव चौराहे के स्पेयर पार्ट्स के दुकानदार प्रहलाद गुप्ता से दो साल पहले हुआ था. विवाह के बाद कुछ दिनों तक तो मामला ठीक-ठाक रहा लेकिन किसी बात पर दोनों परिवारों में कटुता बढ़ने लगी.
विवाह के बाद से दहेज की मांग का आरोप
मायकेवालों का आरोप है कि विवाह के बाद प्रहलाद ने ममता के भाई और पिता से दहेज के नाम पर कई बार रूपये लिये. इसके बावजूद और धन की मांग करता रहा. जब ममता गर्भवती हुई तो उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगा. बाद में जान से मारने की धमकी देकर अस्पताल ले गया और गर्भपात करवा दिया. गर्भपात से ममता की हालत बिगड़ी तो अस्पताल छोड़कर भाग निकला.
थाने में बयान दर्ज कराकर लौटते समय पिता और भाई की कर दी थी पिटाई
सूचना पर मायके वाले पहुंचे और ममता का इलाज कराया. इस घटना के बाद पत्नी ने प्रहलाद के खिलाफ चोलापुर थाने में आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 504, 506, 509 आईटी एक्ट 67 व जबरन गर्भपात की धारा 313 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. बताया जाता है कि मुकदमे के बाबत ममता भाई और पिता के साथ थाने में बयान दर्ज कराकर लौट रही थी तो प्रहलाद गुप्ता ने रास्ते में ही भाई और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया था. इसके बाद ही पुलिस प्रहलाद की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, कास्टेबल अमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल वैशाली यादव रहीं.