Poco C50 भारत में 3 जनवरी को होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस होगा डिवाइस

0

Poco जल्द ही भारत में अना एक नया फोन लॉन्च करने वाला है जो कि Poco C50 है। रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट को देश में 3 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन Poco C50 का टीजर जरूर जारी किया है। टीजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि Poco C50 को भारत में तीन जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

Also Read: 12 जीबी रैम के साथ वीवो एस16 सीरीज हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Poco C50 एक एंट्री लेवल फोन होगा जिसका मुकाबला Redmi A1+ से होगा। Poco C50 को गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट कर दिया गया है जिसका इसका मॉडल नंबर 220733SPI और कोड नेम snow है। कहा जा रहा है कि Poco C50, Redmi A1+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे कुछ महीने पहले ही भारत में मीडियाटेक Helio A22 के साथ पेश किया गया है।

Also Read: भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23 Ultra, सैटेलाइट फीचर साथ मिलेगा 200 MP कैमरा

Gizchina ने गूगल प्ले कंसोल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें Poco C50 के मॉडल नंबर को देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि Poco C50 के फीचर्स भी Redmi A1+ जैसे ही होंगे। आपको याद दिला दें कि Redmi A1+ को इसी साल अक्तूबर में भारत में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Also ReadMotorola ने एक्स सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi A1+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इस फोन में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर है और इसे तीन कलर वेरियंट में पेश किया गया है। Redmi A1+ में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। फोन में एंड्रॉयड 12 है और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Redmi A1+ में 5000mAh की बैटरी है।

Also Read: कैमरे से लगता है डर तो AI मॉडल बनेगा आपका एंकर, वेबसाइट के इन स्टेप्स को करें फॉलो

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More