पीएम के कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहने लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

0

अब पीएम मोदी के कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहने कोई नजर आया तो खैर नही। पीएम मोदी के कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहनने और बुर्के पहने महिलाओं को लौटाया गया। पीएम मोदी केंद्र और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलने के लिए जयपुर आ रहे हैं।

…ताकि कहीं कोई धरना प्रदर्शन न शुरू कर दे

राज्य भर से करीब सवा दो लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मोदी से सीधे संवाद करने के लिए जयपुर आए हुए हैं। मगर जो लोग भी काली पैंट, काला दुपट्टा, काली रुमाल, काली टोपी पहन कर आ गए हैं उन्हें सभा में जाने से रोका जा रहा है ताकि कहीं कोई धरना प्रदर्शन न शुरू कर दे।

किसी भी तरह के काले कपड़े पहने लोगों के प्रवेश पर रोक

मोदी की सभा में काले कपड़े पहन कर आने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कोई काला रुमाल ले लिया है तो कोई काला मोजा पहन लिया है, कोई काला पैंट पहन लिया है तो कोई काली शर्ट। किसी ने काला मफलर लगा लिया है तो कोई काला दुपट्टा। मगर हर किसी के काले कपड़े को उतरवाया जा रहा है। यहां तक कि पुरुषों की काली बनियान भी निकलवा दी गई है।

Also Read :  उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

काला बुर्का पहनकर आने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी लौटना पड़ रहा है। जगह-जगह जहां पर मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं वहां काले कपड़ों का पहाड़ खड़ा हो गया है। मुश्किल तब आ रही है जो लोग काला पैंट और शर्ट पहन के आए हुए हैं।

कई लोग शनिवार का दिन होने की वजह से भी काला कपड़ा पहन कर आ गए हैं। इन सब का कहना है कि सरकार को पहले यह बता देना चाहिए था या अखबारों में विज्ञप्ति दे देनी चाहिए थी कि काला कपड़ा पहनकर नहीं आना है। जो लोग यहां से 300-400 किलोमीटर दूर से आए हैं और काला कपड़ा पहन कर आए हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

काला कपड़ा पहनकर अंदर जाने की इजाजत नहीं दे सकते हैं

वहीं अफसरों का कहना है, सरकार का निर्देश है। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। किसी भी सूरत में किसी भी व्यक्ति को काला कपड़ा पहनकर अंदर जाने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। यहां तक कि कोई व्यक्ति अगर काला बैग लेकर आया है तो उसे बाहर छोड़ना पड़ रहा है वरना उसे सभा छोड़कर लौट जाना पड़ रहा है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है कि कोई भी, कहीं भी काला सामान प्रधानमंत्री मोदी की रैली में नहीं दिखाए।

झुंझुनू में प्रधानमंत्री की सभा में काले कपड़े लाए जाने की घटना के बाद से राजस्थान सरकार काफी सतर्क है और काला पहनने वालों को किसी भी सूरत में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।उधर कांग्रेस का कहना है कि काले से मोदी सरकार को इतना नहीं डरना चाहिए। आज शनिवार का दिन है और काले कपड़े नहीं नहीं पहने देना भगवान शनि का अपमान है और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शनिवार के दिन काले का अपमान बीजेपी को भारी पड़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More