पीएम के लिए ‘चाय की चुस्की के साथ कटलेट भी’ हैं तैयार
देश के प्रधानमंत्री डीरेका में टी-पार्टी पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ( workers) से बातचीत करेंगे। आमंत्रित लोगों को कटलेट व पकौड़े परोसने की तैयारी है। पार्टीजन में काशी प्रांत, जिले व महानगर के पदाधिकारियों के अलावा 25 मंडल प्रमुख तथा प्रमुख स्थानीय नेता होंगे।
23 सितम्बर को पीएम की वापसी तक लागू रहेगा
पीएम के लिए डीरेका सजधज गया है। सुरक्षा के मद्देनजर डीरेका गेस्ट हाउस व डीरेका स्पोर्ट्स ग्राउंड सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में आ गया है। खुफिया एजेंसियों के अलावा बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान वहां तैनात हो गए हैं। ग्राउंड में खिलाड़ियों व मॉर्निंगवॉक करने वालों पर मंगलवार से रोक लगा दी गई। यह प्रतिबंध 23 सितम्बर को पीएम की वापसी तक लागू रहेगा।
read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग
तय कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है
मोदी देंगे वडोदरा के लिए महामना ट्रेन की सौगात पीएम दिन के काशी दौरे में वाराणसी से वडोदरा के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ और रामायण पर विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। महामना सीरीज की यह दूसरी ट्रेन होगी, जो वाराणसी को मिलेगी। 846 करोड़ की परियोजनओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। दर्शन-पूजन का का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी के 22 व 23 सितम्बर को बनारस दौरे का प्रोटोकाल सोमवार की देर रात प्रशासन को मिला। इसमें पहले से तय कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।
read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये
उनका काशी प्रवास चाय की चुस्की संग बीतेगा
डीरेका में गरीब-किसानों की चौपाल, मुस्लिम महिलाओं और प्रबुद्धजनों संग संवाद तथा अस्सी घाट पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को दौरे में शामिल नहीं किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार नवरात्र के दिनों में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनके लिए खास अदरक वाली चाय का इंतजाम किया जा रहा है। 22 व 23 सितंबर को 21 घंटे का उनका काशी प्रवास चाय की चुस्की संग बीतेगा।
read more : मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…
पीएम कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है
नवरात्र के चलते नरेंद्र मोदी शहद-नींबू-पानी पर ही रहेंगे। ऐसे में डीरेका गेस्ट हाउस में रहने के दौरान वह केयर टेकर प्रदीप गहलौत के हाथों से बनी सिर्फ अदकर वाली चाय की चुस्कियां लेंगे। हालांकि, प्रशासन ने उनके लिए रात में हल्का फलाहार भी तैयार कराने का इंतजाम किया है। डीरेका गेस्ट हाउस के केयर टेकर प्रदीप गहलौत को हर दौरे में पीएम के लिए चाय-व्यंजन तैयार करने और परोसने का मौका मिला है। इन्हें अदरक वाली चाय बनाने में महारत हासिल है। लम्बी सेवा के बाद 2005 में रिटायर होने के बाद भी गेस्ट हाउस की जिम्मेदारी संभाल रहे गहलोत को इस बार भी पीएम कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)