समूह ‘ग’ और ‘घ’ में बिना ‘इंटरव्यू’ सरकारी नौकरी
विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार के सपने दिखाए और यह दावा किया कि उप्र में भाजपा की सरकार बनी तो नौकरियों में भ्रष्टाचार नहीं होगा। भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में भी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का वादा किया। योगी सरकार ने इस वादे पर अमल करते हुए मंगलवार को समूह ‘ग’ और ‘घ’ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म कर दिया है।
read more : मुम्बई की ‘स्पीड’ में लगा ‘ब्रेक’, बारिश का कहर जारी
समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों की भर्ती में भी साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं चलेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए साक्षात्कार खत्म करने का फैसला किया। केंद्र सरकार ने 29 दिसंबर, 2015 को यह व्यवस्था लागू की, लेकिन उप्र सरकार ने इसका अनुपालन नहीं किया। भाजपा ने इसे अपनी प्राथमिकता में रखा।
read more : बवाना जीत ‘आप’ के लिए ‘संजीवनी’
अब भर्ती में साक्षात्कार की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस नियमावली के प्रारंभ होने के पहले अगर विज्ञापन व चयन की प्रक्रिया चल रही है तो वह पुरानी व्यवस्था के आधार पर ही लागू होगी। जहां पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू था, वह उसी तरह होगा, लेकिन नियमावली लागू होने के बाद विज्ञापित सभी पदों में नई व्यवस्था चलेगी।
read more : तेजस्वी और तेजप्रताप से खाली कराये गये ‘सरकारी बंगले’
अब प्रदेश में नौकरी में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार खत्म होगा।विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार के सपने दिखाए और यह दावा किया कि उप्र में भाजपा की सरकार बनी तो नौकरियों में भ्रष्टाचार नहीं होगा। भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में भी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का वादा किया। योगी सरकार ने इस वादे पर अमल करते हुए मंगलवार को समूह ‘ग’ और ‘घ’ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म कर दिया है। समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों की भर्ती में भी साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं चलेगी।1मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)